November 23, 2024

#nalanda : पुस्तकालय के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित, पुस्तक है हमारे सच्चे साथी…. जानिए

पुस्तकालय के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित,

पुस्तक है हमारे सच्चे साथी : डा. आशुतोष मानव

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) शहर के बजरंग बाग स्थित महावीर पुस्तकालय का १० वाँ स्थापना दिवस धूम धामके साथ मनाया गया . इस मौक़े पर दर्जनों साहित्य प्रेमी, अधिवक्ता, छात्र युवा, समाजसेवी एवं गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर पुस्तक की महत्ता पर बारी – बारी से प्रकाश डाला . समारोह में उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि पुस्तक ही हमारे सच्चे साथी होते हैं जो विकट समय में धैर्य और साहस रखने की शक्ति प्रदान करते हैं . जाने माने शिक्षाविद स्व. राजनंदन पाठक द्वारा पुस्तकालय की स्थापना जब से हुई है आस पास के बच्चे इसका भरपूर लाभ उठा रहे हैं . मुहल्ले में पठन पाठन का एक बेहतर माहौल बनाने में इस लाइब्रेरी की बड़ी अहमियत है . इस दौरान भक्ति संस्कृतिक संध्या भी आयोजित हुई जिसमें कई कलाकारों ने अपना जौहर दिखाया . पुस्तकालय के अध्यक्ष भरत प्रसाद अधिवक्ता, सचिव प्रमोद कुमार सिंह एवं संस्थान के संयोजक कुमार इंदीवर ने सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा पुस्तकालय की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला ….