November 23, 2024

#nalanda : राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह में दिखा लोक कला एवं नाट्य मंचन के माध्यम से युवाओं मे प्रतिभा …जानिए

 

 

 

 

 

 

 

राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह में दिखा लोक कला एवं नाट्य मंचन के माध्यम से युवाओं मे प्रतिभा …

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : स्वामी विवेकानंद जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा पूरे जिले में राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत सिलाव प्रखंड में सृजन युवा क्लब के माध्यम से सिलाव के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित युवाओं के बीच पहला दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया । जिसका मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंचला अधिकारी श्री शंभू मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ उदय कुमार, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सुश्री अंजली कुमारी, नगर पंचायत नालंदा, सिलाव, पवापुरी एवं राजगीर के ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अमित कुमार पासवान (अधिवक्ता) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया l तत्पश्चात निशा कुमारी, डॉ श्वेतानाथ, मीरा गुप्ता एवं पिंकी कुमारी ने अतिथियों को स्वागत अंग वस्त्र और माला देकर किया l इस कार्यक्रम में सिलाव प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से 70 युवक युवतियों ने भाग लिया  और लोक नृत्य के माध्यम से अपनी माटी की खुशबू से अवगत कराया वहीं देशभक्ति गानों पर नृत्य प्रस्तुत कर देश के प्रति कर्तव्य और निष्ठा का बोध कराया l अपनी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर लोगों को झूमने पर मजबूर किया l वही राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत दूसरे दिन सहभागिता कार्यक्रम एवं नाट्य मंचन किया गया जिसमें जिला प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से चयनित 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसका विधिवत उद्घाटन डॉ रविंद्रनाथ श्रीवास्तव हिंदी विभागाध्यक्ष जो नालंदा महाविहार,डॉ अंजनी कुमार सुमन महाबोधी B.Ed कॉलेज नालंदा, ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत मे संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया वही अतिथियों का स्वागत निशा कुमारी, पृथ्वीराज, विवेक कुमार, पंकज कुमार ने अंगिरा वस्त्र व माला देकर स्वागत कियाl वही प्रोफेसर रविंद्र नाथ श्रीवास्तव उर्फ परिचय दास ने अपना अध्यक्षय के भाषण में कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाट्य मंचन दिनों दिन समाज से खत्म होने के कगार पर पहुंच चुका है ऐसी स्थिति में यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है मैं भैया अजीत को एवं सृजन संस्था को धन्यवाद देता हूं कि सुदूर गांव के वंचित परिवार के बच्चों को कला के माध्यम से एक नई दिशा प्रदान कर रहे हैं आज हमारे बिहार की लोकगीत और विद्या दिनों दिन समाप्त होती जा रही है ऐसे आयोजन को हमें बड़े पैमान पर करना चाहिए मैं धन्यवाद देता हूं नेहरू युवा केंद्र उनके साथियों को जो जमीनी स्तर से जुड़कर समाज को नई दिशा प्रदान कर रहे हैं l चयनित प्रतिभागियों ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया जिसमें स्वामी विवेकानंद के जीवन की एक घटना को दर्शाया जिसमें एक नीचे जाति के प्रति स्नेह और निष्ठा भाव को दर्शाया गया जो आज की परिवेश में प्रासंगिक हैl दूसरी ओर युवाओं ने नाटक में शिक्षा के अभाव में बेटी को दहेज के लोभियों के हाथों बेच दिया जाता है इस नाटक में शिक्षा एवं बाल विवाह को दिखाया गया इस नाटक में भिखारी ठाकुर द्वारा स्वरचित गीतों को समावेश किया गया थाl सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाट्य मंचन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में अजीत कुमार, निरंजन कुमार, मिथुन कुमार, राजू कुमार, कुंदन कुमार अंशु कुमारी निभा कुमारी अर्चना कुमारी आदि ने अपनी भूमिका निभाई।