#nawada : पूर्व मुखिया नागेंद्र कुमार के तृतीय पुत्र जितेंद्र कुमार का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन….जानिए
पूर्व मुखिया नागेंद्र कुमार के तृतीय पुत्र जितेंद्र कुमार का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन….
रंग लाई मेहनत जितेंद्र बने असिस्टेंट प्रोफेसर…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
विज्ञापन
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा):-वारिसलीगंज नगर परिषद क्षेत्र के देवी स्थान रोड,संगत पर वार्ड नं 13 के एवं मोहिउद्दीनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया नागेंद्र कुमार के तृतीय पुत्र जितेंद्र कुमार का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने से वारिसलीगंज प्रखंड क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है। क्योंकि वारिसलीगंज की धरती से जितेंद्र का विशेष लगाव रहा है। 11 जनवरी 2024 को ई. डॉ जितेंद्र का फाइनल रिजल्ट घोषित हुआ। बता दे की बीपीएससी द्वारा आयोजित कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर 208 पदों पर भर्ती निकाली गई थी जिसमें ई. डॉ जितेंद्र का चयन हुआ। उन्होंने 13 वा रैंक लाकर बिहार राज्य के नवादा जिले सहित वारिसलीगंज प्रखंड का नाम रौशन किया है। ई. जितेंद्र के पिता पूर्व मुखिया नागेंद्र कुमार ने बताया कि जितेंद्र प्रारंभ से ही मेघावी छात्र रहे है। उन्होंने पढ़ाई कार्यकाल के दौरान जिलाधिकारी एवं राष्ट्रपति से मेडल प्राप्त किया है। जितेंद्र नवादा जिला स्थित कन्हाई लाल साहू इंटर विद्यालय से मैट्रिक एवं वारिसलीगंज प्रखंड स्थित एस एन सिन्हा कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया है। फिर पंजाब के चंडीगढ़ से बीटेक की डिग्री हासिल की। ई. डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा उड़ीसा के एनआईटी राउरकेला से एमटेक एवं पीएचडी की डिग्री हासिल की। ई. डॉ जितेंद्र ने आगे की पढ़ाई जारी रखा एवं बीपीएससी द्वारा आयोजित इंजीनियरिंग असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा के प्रथम प्रयास में उन्होंने बाजी मार डाली। ई. डॉ जितेंद्र कुमार के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। ई. डॉ. जितेंद्र बताते हैं कि उनके सफलता का श्रेय उनके माता-पिता सहित पूरे परिवार को दिया है। एवं उनके सफलता को लेकर एनआईटी कॉलेज के गुरु प्रो. विभूदत्ता साहु का खास योगदान रहा है।
*बधाई देने में रहे शामिल*:- ई. डॉ. जितेंद्र के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित होने पर उन्हें बधाई देने वालों में गया कॉलेज गया के प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चन्द्र, वॉर्ड पार्षद रंजीत कुमार, पूर्व जिला पार्षद जीवन लाल चंद्रवंशी, नगर उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, गुड्डू पत्रकार,संजय दास, लव कुश, डॉ कमलेश,शेष कुमार,रंजन कुमार, अशोक कुमार,चंदन कुमार,रंजीत कुमार,पंकज,विकाश,राम,बलराम,ई. रवि, जवाहर चौरसिया,शिक्षक प्रभात कुमार, पिंटू चौरसिया,डॉ दिलीप,शिक्षक धर्मेन्द्र कुमार,आशीर्वाद हार्डवेयर के संचालक सुनील कुमार आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन