October 19, 2024

#nalanda : राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि आगामी बिहार लोकसभा चुनाव 15 महीने बनाम 10 साल की होगी….. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

राजद कार्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि आगामी बिहार लोकसभा चुनाव 15 महीने बनाम 10 साल की होगी…..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 14 जनवरी को नालंदा जिला राजद कार्यालय में जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु एवं जिला प्रवक्ता दीपक कुमार सिंह संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 15 महीने बनाम 10 साल की होगी आदरणीय नेता तेजस्वी जी का पक्का वादा,अडिग इरादा और पूर्ण प्रण,पूर्ण संकल्प। जब से आई है नीतीश तेजस्वी सरकार, तब से बिहार में आपर रोजगारे रोजगार । दोनों ने कहा कि हमारे नेता आदरणीय तेजस्वी यादव ने विगत विधानसभा चुनाव में सरकार बनते ही सिंचाई कमाई दवाई सुनवाईऔर करवाई की नीति लागू करने की बात कही थी|जो की मात्र 15 महीने की कार्यकाल में आदरणीय नेता तेजस्वी यादव ने संकल्प के साथ नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा करने का काम किया । हम राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता आदरणीय नेता की तरफ से चुनौती देते हैं कि प्रधानमंत्री जी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और कोई भी भाजपा के नेता बता दे कि देश और दुनिया के किसी राज्यों में इतनी भारी संख्या में इतने कम समय में नौकरी मिली है। शिक्षा विभाग में रिकार्ड समय में 2 लाख 17 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति, गृह विभाग में हजारों पुलिसकर्मी की बहाली, स्वास्थ्य विभाग में बहाली, अन्य विभाग में लाखों पदों का नियोजन अभियान की प्रक्रिया भी जारी है। बरसों से आशा लगाए4:5 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा दिलाने का निर्णय ऐतिहासिक रहा । तालिमी मरकज शिक्षामित्र टोला सेवकों के साथ-साथ आंगनवाड़ी सेविका और सहायिका का मानदेय बढ़ना आदरणीय नेता तेजस्वी यादव का संकल्प का नतीजा रहा। देश में पहली बार जातीय जनगणना कर करके समाज के सभी वर्गों को चाहे वह अनुसूचित जाति वर्ग के हो पिछड़ा वर्ग अत्यंतपिछड़ा वर्ग के साथ-साथ सामान्य वर्ग को भी 10 परसेंट आरक्षण देकर आरक्षण 75% किया गया जो कि देश और दुनिया के सामने एक मिसाल है। पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में वृद्धि कर माननीय उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक कीर्तिमान स्थापित किया । इस ऐतिहासिक कार्य के लिए हम आदरणीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालू प्रसाद यादव जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री जगदानंद सिंह को हृदय के गहराइयों से नालंदा के अवाम की ओर से आभार प्रकट करते हैं| आगामी चुनाव 15 महीने बनाम 10 साल के नारे के साथ जनता के बीच जाएंगे । इस मौके पर मनोज यादव, प्रशांत कुमार उर्फ गुड्डू यादव, पप्पू यादव,नवल किशोर यादव मौजूद रहे…

 

 

Other Important News