November 27, 2024

#bihar: सरकारी कर्मचारी का ओपीएस के पुनर्बहाली की मांग को लेकर आंदोलन लगातार तेज…..जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

सरकारी कर्मचारी का ओपीएस के पुनर्बहाली की मांग को लेकर आंदोलन लगातार तेज….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : सरकारी कर्मचारी का ओपीएस के पुनर्बहाली की मांग को लेकर आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है। पूरे देश के सभी विभाग के केंद्रीय तथा राज्य सरकार के कर्मचारी अपने बहु प्रतीक्षित मांग पुरानी पेंशन के पुनर्विवाहली के लिए चुनाव के पूर्व केंद्र सरकार से आर पार की लड़ाई के मूड में आ गए हैं। ऐसा कहना है सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में ईसीआरकेयू के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र का। श्री मिश्र ने बताया कि पुरानी पेंशन की पुर्नबहाली के लिए राष्ट्रीय स्तर पर सभी यूनियन और फेडरेशन का संयुक्त मंच जेएफआरओपीएस के नाम से बनाया गया है। इसके आह्वान पर दिनांक 8 से 11 जनवरी तक पूरे देश के कर्मचारी संगठन एक सूत्री मांग एनपीएस समाप्त कर ओपीएस लागू करने के लिए धरना प्रदर्शन और भूख हड़ताल कर रहे हैं । नई दिल्ली में जंतर मंतर पर जेएफआरओपीएस के संयोजक तथा एआईआरएफ के महामंत्री शिवगोपाल मिश्र चार दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस आंदोलन के तहत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में भी ईसीआरकेयू के बैनर तले पुरानी पेंशन के पुनर्बहाली के लिए दिनांक 8 से 11 जनवरी के आंदोलन का कार्यक्रम रखा गया है। इसके तहत 8 जनवरी को भोजनावकाश के समय गेट मीटिंग किया गया। जिसमें सैकड़ो कर्मचारी को इस आंदोलन में सक्रियता से भाग लेने का आह्वान यूनियन प्रतिनिधियों ने किया। 9 जनवरी को भोजनावकाश के समय प्रशासनिक भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम है। इसके अतिरिक्त दिनांक 10 एवं 11 जनवरी को प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक क्रमिक भूख हड़ताल किया जाएगा। यदि फिर भी इस आंदोलन के बाद केंद्र सरकार ने ओपीएस के पुर्नबहाली का घोषणा नहीं किया तो पूरे देश के सभी विभाग के कर्मचारी एक साथ हड़ताल पर जाने का योजना बना रहा रहे हैं। इस आंदोलन में ईसीआरकेयू के शाखा अध्यक्ष महेश महतो, कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष बच्चालाल प्रसाद, संयुक्त सचिव राकेश रंजन, सीसीएम बासुकीनाथ उपाध्याय, डीटीजीएम मंजय कुमार पवन कुमार, शाखा पार्षद मृत्युंजय चौबे, अखिलेश कुमार, सत्येंद्र कुमार , रंजीत कुमार, शंकर कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद थे।