October 19, 2024

#nalanda : राष्ट्रपति पदक प्राप्त शहर के प्रसिद्ध शिक्षाविद सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गयी भावभीनी विदाई …जानिए

 

 

 

 

 

 

 

राष्ट्रपति पदक प्राप्त शहर के प्रसिद्ध शिक्षाविद सेवा निवृत्त प्रधानाध्यापक को दी गयी भावभीनी विदाई …

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) राष्ट्रपति पदक प्राप्त शहर के प्रसिद्ध शिक्षाविद और मध्य विद्यालय हिलसा के सेवानिवृत्त हेडमास्टर घनश्याम प्रसाद सिंह को शनिवार को भावभीनी विदाई दी गयी . शिक्षक ओम प्रकाश निराला की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह में दर्जनों प्रधानाध्यापक, शिक्षाप्रेमी, जन प्रतिनिधि एवं समाजसेवी शामिल होकर घनश्याम प्रसाद के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की . मौक़े पर उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव, नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने कहा कि विदाई एक ऐसी प्रक्रिया है जिससे होकर सबको गुजरना पड़ता है. यह एक ऐसा समय है जब लोग अपने कैरियर से रिटायर होकर अपने जीवन के अगले स्टेज में दाखिल हो जाते हैं . सेवानिवृत्ति के बाद समाजसेवा में बढ़ चढ़ कर रूचि लेने का अनुरोध वक्ताओं ने किया . इस दौरान लोगों ने फूल, माला और अंगवस्त्र आदि भेंटकर अपनी भावनाएँ घनश्याम प्रसाद के लिए प्रदर्शित की . बच्चों द्वारा प्रस्तुत विदाई गीत सुनकर सभी की आँखे नम हो गयीं . समारोह में मो. बली अहमद, सुनीता सिन्हा, राम प्रवेश बाबू , अवधेश कुमार, सतीश कुमार, कुमार संजीत, राजकिशोर प्रसाद, अजीत कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, सोना देवी समेत दर्जनों लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए …

Other Important News