October 18, 2024

#Nalanda: विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया हुनर, हुए पुरस्कृत…जानिए

 

 

 

 

 

 

 

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने दिखाया हुनर, हुए पुरस्कृत…

समाजसेवी डा. मानव ने किया कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन …

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) पढ़ाई के साथ साथ अतिरिक्त गतिविधियों में जो छात्र छात्राएँ बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं वे ही एक दिन सफलता के उच्च शिखर पर पहुँचते हैं . विज्ञान और कला के माध्यम से बच्चों द्वारा आयोजित कार्यक्रम न केवल सराहनीय बल्कि अनुकरणीय है . उक्त बातें शनिवार को स्थानीय सरदार पटेल हाई स्कूल में आयोजित विज्ञान, प्रोजेक्ट मेला सह प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कही . उन्होंने प्रतिभागी बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कड़ी मेहनत एवं नियमित अध्ययन के बल पर विद्यार्थी हर मुक़ाम हासिल कर सकते हैं . प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए दर्जनों शिक्षाविद एवं अभिभावकों ने कहा कि बच्चों द्वारा बनाए गए प्रदर्श अनूठे एवं आकर्षक हैं . उन्होंने बच्चों की हौसला आफ़जाई की . विद्यालय के निदेशक वीरेश कुमार एवं प्राचार्या जूली कुमारी ने आगत अतिथियों का स्वागत गुलदस्ता भेंट कर किया . उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रांगण में लगातार सामाजिक, सांस्कृतिक एवं बौद्धिक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों की प्रतिभा में निखार लाने का प्रयास किया जाता है . इस बार ख़ासकर जैविक खेती, नेचर सफ़ारी, फ़ॉर्म हाउस, उपग्रह, वर्षा जल संचय आदि विषयों को लेकर बच्चों ने प्रोजेक्ट बनाया जो काफ़ी सराहा गया . प्रतिभागी छात्र मृत्युंजय कुमार, सौरव कुमार, रौशन राज, साहिल , ऋषि विश्वकर्मा, नीरज, राकेश, नागराज, साजन, लक्की, शिवराज आदि ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया . इस अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया . मौक़े पर अजय कुमार ,राजकिशोर प्रसाद समेत अन्य लोगों ने भी बच्चों का मनोबल बढ़ाया .