#nawada : एस.बी.के.साहु की छात्रा बनी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, क्षेत्र में खुशी की लहर…जानिए
एस.बी.के.साहु की छात्रा बनी सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, क्षेत्र में खुशी की लहर…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा):-वारिसलीगंज नगर परिषद स्थित श्री गणेश बी.के. साहु इंटर विद्यालय की मैट्रिक 2012 बैच की छात्रा निवेदिता बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा पास कर बिहार सचिवालय के सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर चयनित हो विद्यालय को गौरवान्वित की है। पिता पारसनाथ और माता सुधा देवी की कनिष्ठ सुपुत्री निवेदिता ने 2010 से 2012 तक इस विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की। निवेदिता ने उस समय के प्रधानाध्यापक डॉ गोविंद जी तिवारी का आभार व्यक्त किया जिनके उत्साहवर्धन से आज इस मुकाम पर है। छात्रा निवेदिता ने विद्यालय के कॉमर्स शिक्षक यशपाल गौतम के मार्गदर्शन में रह कर कॉमर्स विषय से इंटर और स्नातक की है। इससे पूर्व निवेदिता 2021 में आयकर विभाग, मुंबई और वर्तमान में भारतीय रेलवे, कोलकाता में नियुक्त हैं। इनका अभी भी ध्येय भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना है। शिक्षक यशपाल गौतम ने बताया कि छात्रा निवेदिता बहुत मेहनती विद्यार्थी रही है। इसने अपने आप को संयमित रखते हुए बाह्य गतिविधियों से दूर रहकर अपने लक्ष्य पर लगातार फोकस बनाए रखी जिसका परिणाम सामने है। मुझे विश्वास है कि निवेदिता और बेहतर करेगी। निवेदिता ने इस सफलता का श्रेय विशेष तौर पर अपनी बड़ी बहन के साथ साथ माता पिता, भाई एवम अपने गुरुओं को दिया। प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में चयनित होने पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका, शुभचिंतकों ने बधाई एवम शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन