October 18, 2024

#nalanda : बिहार सेंट्रल स्कूल के बच्चे एवं बच्चियों ने एक से एक बढ़कर विज्ञान की बातें कि मॉडल किया प्रदर्शित…. जानिए

 

 

 

 

 

 

 

 

 

बिहार सेंट्रल स्कूल के बच्चे एवं बच्चियों ने एक से एक बढ़कर विज्ञान की बातें कि मॉडल किया प्रदर्शित….

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 26 -12 -2023 दिन मंगलवार को बिहार सेंट्रल स्कूल, शिक्षा नगर डोईया के प्रांगण में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चे एवं बच्चियों ने एक से एक बढ़कर विज्ञान की बातें कि एवं विद्यार्थीयो ने अनेक प्रारूप पेश किया जिसमें प्रदूषण एवं जंगल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला और वायुमंडल में उपस्थिति प्रदूषण से बचने का भी उपाय बताए, इसके अन्तर्गत हाल ही में चंद्रयान 3 का सफल परीक्षण हुआ है, उनके भी प्रारूप को प्रदर्शित किया ।

 

 

कुछ बच्चों ने मानव के द्वारा भिन्न- भिन्न वातावरण से सुरक्षित रहने के लिए भिन्न- भिन्न घरों का रूप बनाकर उनके उपयोग पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही कुछ विद्यार्थियों के द्वारा अनेक व्यंजनों को भी पारोसा गया जिसका आनंद सभी लोगों ने लिया। स्कूल के प्राचार्य एवं स्कूल के प्रबंधक का कहना है कि बच्चे हर क्षेत्र में जानकर रहे तभी उनकी समाज में अच्छे स्थान पाएंगे, किसी भी बच्चे को ऐसा नहीं कि सिर्फ एक ही विषय में पारंगत होना चाहिए, और अगर पारंगत है भी तो, बाकी विषयों पर भी उनकी जानकारी जरूर होनी चाहिए , खासकर जब समाज में बढ़ता पॉल्यूशन एवं भौतिक सुख के नए-नए आयाम आ रहे हो तो अपनी भागीदारी पेश करना जरूरी होता है…

 

 

Other Important News