October 18, 2024

#nalanda : सैनिक स्कूल नालंदा के सुधांशु का उत्कृष्ट प्रदर्शन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन …जानिए

 

 

 

सैनिक स्कूल नालंदा के सुधांशु का उत्कृष्ट प्रदर्शन
राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन …
जल संरक्षण पर आधारित वोर्किंग मॉडल ने लोगों को किया आकर्षित …

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : सिलाव, 23 दिसम्बर 2023,इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय परियोजना एवं प्रदर्शनी प्रतियोगिता (DLEPC)में सैनिक स्कूल नालंदा के सैन्य-छात्र सुधांशु कुमार को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रु. 25 हज़ार का पुरस्कार, मैडल एवं उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।  ज्ञात हो कि विगत 17 दिसम्बर को विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग, भारत सरकार द्वारा नेशनल हाईस्कूल शेखाना, बिहारशरीफ नालंदा में आयोजित जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में उक्त सैन्य छात्र ने जल संरक्षण पर आधारित फूट पैडल कार्यरत प्रदर्श का प्रदर्शन किया था । इस प्रदर्श को लोगों द्वारा सराहा गया एवं इसका चयन राज्यस्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया गया । इस अवसर पर सैनिक स्कूल नालंदा से दो प्रदर्शों का प्रदर्शन किया गया । सैन्य छात्र निशांत कुमार द्वारा दुर्घटना से सुरक्षा के उपाय पर आधारित प्रदर्श को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर राष्ट्रीय नवाचार संसथान के श्री अनंत कुमार गुप्ता पर्यवेक्षक के रूप में तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री राजन गिरी उपस्थित रहे ।
विद्यालय के प्राचार्य कैप्टन (भारतीय नौसेना) नवीन कृष्ण चंद्रा विजेता छात्र को बधाई देते हुए इसे प्रतिभागी छात्र एवं विज्ञान शिक्षक के मेहनत का परिणाम बताया ।

 

 

 

Other Important News