#Bihar : ईसीआरकेयू के तृतीय त्रैवार्षिक अधिवेशन पटना के कोपरेटिव सामुदायिक भवन में संपन्न…जानिए
ईसीआरकेयू के तृतीय त्रैवार्षिक अधिवेशन पटना के कोपरेटिव सामुदायिक भवन में संपन्न…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन हाजीपुर का तृतीय त्रैवार्षिक अधिवेशन तीन दिवसीय पटना में दिनांक 10.12. 20203 से प्रारंभ होकर संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन ए आई आर एफ के महामंत्री कॉमरेड शिव गोपाल मिश्रा ने किया। इन्हीं के देखरेख में संपन्न हुआ जिसमें ईसीआरकेयू केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए |जिसकी घोषणा ए आई आर एफ के महामंत्री द्वारा किया गया |
जिसमें मुख्य रुप से केंद्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय, केंद्रीय महामंत्री, एस एन पी श्रीवास्तव ,कार्यकारी अध्यक्ष एस एस डी मिश्रा, एस0सी0 त्रिवेदी ,केन्द्रीय उपाध्यक्ष केदार प्रसाद , वीरेंद्र प्रसाद यादव ,संजय कुमार मंडल, मृदुला कुमारी, मनोज पाण्डेय,केन्द्रीय अपर महामंत्री ,मोहम्मद जियाउद्दीन, केन्द्रीय सहायक महामंत्री ,बी0बी0पासवान, ओमप्रकाश ,मनीष कुमार ,के के मिश्रा ,केंद्रीय संगठन, श्रीराम सिंह, बिन्दु कुमार, मनोज कुमार, नेताजी सुभाष, बब्लू यादव,सोमेन दत्ता एवं सुर्य भुषण मिश्रा केंद्रीय कोषाध्यक्ष पद पर मिथिलेश कुमार निर्वाचित हुए |
श्री मिश्र ने देश की स्थिति तथा रेलवे और रेलवे के कर्मचारियों की स्थिति पर विशेष चर्चा किया। उन्होंने खुशी जाहिर की कि सभी युवा कर्मचारी अपने प्रमुख मांग पुरानी पेंशन बहाली हेतू संघर्ष के लिए तैयार है यही कारण है कि 21-22/11/2023 को हङताल के लिए हुए गुप्त मतदान में 96% लोगों ने पक्ष में वोट दिया। उन्होंने कहा कि 15/12/2023 को दिल्ली में JFROPS के सभी पदाधिकारी भाग लेंगे तथा हङताल की तारीख की घोषणा हो सकती है। उन्होंने बताया कि 24/04/2024 को दिल्ली में एआईआरएफ के शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा जिसमें सभी कर्मचारियों को आमंत्रित किया है,इस कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रपति शामिल हो सकती है। ईसीआरकेयू के महामंत्री कामरेड एस एन पी श्रीवास्तव ने अपने पिछले कार्यकाल का महामंत्री रिपोर्ट पेश किया , जिसमें कई उपलब्धियां के बारे में बताए तथा कर्मचारियों को आश्वस्त किया कि आप लोगों के साथ मिलकर और बेहतर कार्य करने का प्रयास करेंगे।
सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत से शाखा सचिव पूर्णा नन्द मिश्र के नेतृत्व में सीसीएम वासुकीनाथ उपाध्याय,डीटीजीएम मंजय कुमार एवं पवन कुमार शामिल हुए। हरनौत शाखा का नेतृत्व करते हुए पूर्णा नन्द मिश्र ने सबसे पहले सभी नव निर्वाचित महामंत्री जी एवं उनके टीम को शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इसके बाद इन्होंने कहा कि रेलवे बोर्ड स्तर के पीएनएम में कारखाना कर्मियों को ड्रेस एलाउंस दिलाने की मांग की, कर्मचारियों की पदोन्नति 4200 पे ग्रेड तक रूकने पर आपत्ति जताते हुए इसे 4600,4800,5400 तक बढ़ाने की मांग की, हरनौत कारखाना में इंसेंटिव लागू करने हेतु सकारात्मक पहल करने का अनुरोध एआईआरएफ के महामंत्री से किया गया। ईसीआरकेयू के महामंत्री से हरनौत में यथाशीघ्र कार्मिक अधिकारी के पोस्टिंग की मांग की,एएलटीसी के अंतर्गत लगभग 30 कर्मचारियों की कटौती हो रही है जिसे अविलंब रोकने तथा कटौती किए गए पैसे को वापस करने की मांग की। हरनौत में पीएनएम,इंफौरमल सहित अन्य मीटिंग कराने की बात रखी।अन्त में महामंत्री ने सभी मुद्दों पर सहमति जताई तथा यथाशीघ्र समाधान की बात कही।