#Nalanda : जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 32 आवेदकों की समस्याओं को सुना…जानिए
जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 32 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
खबरें टी वी : 9334598581 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 32 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।
रहुई के मोरातालब निवासी एक आवेदक द्वारा शिकायत की गई कि एन एच के चौड़ीकरण के क्रम में उनकी अधिग्रहित की गई जमीन पर निर्मित भवन का मुआवजा नहीं दिया गया है।जिलाधिकारी ने जिला भू अर्जन पदाधिकारी को कार्रवाई का निर्देश दिया।
नेहुसा (हरनौत) के एक आवेदक द्वारा बताया गया कि एक व्यक्ति द्वारा फर्जीवाड़ा कर उनकी जमीन का जमाबंदी कायम करा लिया गया है।जिलाधिकारी ने अपर समाहर्त्ता को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया।
रहुई प्रखंड के सोनसिकरा के कुछ लोगों द्वारा सम्मिलित रूप से आवेदन दिया गया कि पानी की निकासी नहीं होने के कारण जलजमाव से लगभग 200 बीघा खेत बर्बाद हो रहा है।जिलाधिकारी ने उपविकास आयुक्त को नियमानुसार उचित योजना के माध्यम से इसका निदान कराने को कहा।
बड़गांव के एक आवेदक द्वारा अपने पुत्र की सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु से संबंधित मुआवजे का भुगतान नहीं होने की बात बताई गई।जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया।
हिलसा के एक परिवादी द्वारा उनकी जमीन की नापी में फेरबदल करने एवं नापी प्रतिवेदन उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को अविलंब कार्रवाई का निर्देश दिया।
कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।