#Nalanda : जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 10 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर….जानिए
जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 10 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 10 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।
बिहारशरीफ के तुंगी के एक आवेदक द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र तुंगी को अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उत्क्रमित कराने हेतु अनुरोध किया गया। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मघड़ा के एक आवेदक द्वारा नगर निगम के वार्ड संख्या 47 में नाला निर्माण से संबंधित आवश्यकता के बारे में बताया गया।जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
थरथरी के एक आवेदक द्वारा जनवितरण प्रणाली की अनुज्ञप्ति हेतु मेधा क्रमांक के निर्धारण में प्रावधान का उल्लंघन किये जाने की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निर्देश दिया।
कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।