#Nalanda : 18 वर्ष पूरी कर चुके युवकों से किया सशक्त मतदाता बनने का आह्वान…जानिए
युवाओं के बीच डा. मानव ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान, जागरुक छात्र हुए पुरस्कृत
18 वर्ष पूरी कर चुके युवकों से किया सशक्त मतदाता बनने का आह्वान …
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) ज़िले के नौजवान अधिक से अधिक संख्या में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा सकें इसके लिए समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव अभियान चला रहे हैं . इसी कड़ी में गुरुवार को वे हिलसा एसयू कॉलेज छात्रावास के इर्द गिर्द पहुँचे जहां युवक युवतियों से वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा लेने की अपील की गयी . इसी दौरान लोकतांत्रिक प्रणाली के बारे में कई सवाल भी विद्यार्थियों से पूछे गए . सही जवाब देने वाले छात्र को डा. मानव ने पुरस्कृत भी किया . इस दौरान उन्होंने कहा कि मज़बूत लोकतंत्र के लिए वोटर का जागरुक होना बहुत ज़रूरी है . लोक सभा का चुनाव आने वाला है . ऐसे में जो भी छात्र युवा अठारह वर्ष के हो चुके हैं उनका नाम मतदाता सूची में हर हाल में पंजीकृत हो जाना चाहिए . इसके लिए जागरुक विद्यार्थियों को सम्बंधित बीएलओ से मिलकर विशेष जानकारी लेनी चाहिए .