November 24, 2024

# Nalanda : आज जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 8 आवेदकों की समस्याओं को सुना…जानिए

आज जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 8 आवेदकों की समस्याओं को सुना, कार्रवाई को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया निर्देश…

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

खबरें टी वी : 9334598481 : दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज 8 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया।
सिलाव प्रखंड के अवध रविदास द्वारा बताया गया कि उनका दिव्यांग पेंशन का भुगतान जनवरी 2023 से बंद है। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक दिव्यांग सशक्तिकरण को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

चंडी के एक आवेदक द्वारा माधोपुर पंचायत में जनवितरण प्रणाली के तहत नई अनुज्ञप्ति देने में प्रावधान के उल्लंघन की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी को मामले की जाँच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
एक महिला द्वारा दबाब बनाकर तलाकनामा पर हस्ताक्षर कराने की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने महिला हेल्पलाइन को अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया।
कुछ अन्य मामलों को लोकशिकायत अधिनियम के तहत सुनवाई हेतु जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी को निदेश दिया गया।
अन्य आवेदनों को भी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को भेजते हुए समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

Other Important News