October 19, 2024

ख़बरे टीवी – गया से सिलीगुड़ी जा रही शमीर बस और ट्रक में हुई जोरदार टक्कर बिहारशरीफ निवासी ने अपने सूझबूझ से बचाई कई लोगों की जान

 

बस और ट्रक में जोरदार टक्कर करीब एक दर्जन यात्री हुए घायल घटना के बारे में बता दें की कल रात में गया से सिलीगुड़ी जाने वाली समीर बस जब आज सुबह पूर्णिया के निकट खगड़िया के पास पहुंची तो अनियंत्रित ट्रक ने बस को सामने से टक्कर मार दी इस जोरदार टक्कर में ट्रक खाई में जाकर अटका वही बस भी सड़क के किनारे लगे पेड़ों में जाकर अटक गया यात्रियों की माने तो करीब करीब 40 की संख्या में इस वर्ष में यात्री सवार थे जिसमें जोरदार टक्कर के बाद करीब एक दर्जन लोग चोटिल हो घायल हो गए ।

L

वही इस बस पर यात्रा कर रहे बिहार शरीफ के चौखंडी पर इलाके के पंकज कुमार ( सुबोध पे फोन , पुलपर , भवानी मार्केट स्थित ) प्रोपराइटर और नगेंद्र कुमार ने अपनी सूझबूझ से ना सिर्फ अपनी जान बचाई, लोगों को भी साइड के शीशे तोड़कर सुरक्षित निकाला जिसे देख वहां के स्थानीय लोग व यात्री लोगों ने सराहा निश्चित तौर पर ऐसे व्यक्ति को समाज मे प्रोत्साहन मिलनी ही चाहिए, वही सवार यात्रियों का कहना है, की पुलिस मौके पर करीब 1 घंटे देरी से पहुंची जब तक सभी यात्री बस से निकाले गए थे, वही ड्राइवर स्टेरिंग पर फसा रहा जिसे पुलिस की मदद से 3 घंटे के बाद जेसीबी मशीन मिलने के बाद चोटिल ड्राइवर को निकालने में सफलता मिली देरी से पुलिस को पहुंचने पर यात्रियों ने खरी-खोटी भी सुनाई वही घायल यात्रियों के प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी उपचार केंद्र पर ले जाया गया।


वही ट्रक ड्राइवर की गलती की वजह से हुए टक्कर के वजह से दुर्घटना होने के बाद ट्रक ड्राइवर और खलासी ट्रक छोड़ फरार हो गए।

Other Important News