October 19, 2024

#Nalanda : डाक बिभाग द्वारा बिहार सर्कल एवं बिहार पुलिस के बीच डाक की बूकिंग ब बितरण को लेकर समझौता…. जानिए

 

 

 

 

 

 

पुलिस की डाक की बूकिंग को लेकर समझौता….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : डाक बिभाग द्वारा बिहार सर्कल एवं बिहार पुलिस के बीच डाक की बूकिंग ब बितरण को लेकर समझौता किया गया है । इसके माध्यम से बिहार पुलिस मुख्यालय से बिभिन्न जिला मुख्यालयों एवं थानो के बीच होने वाले पत्राचार डाक बिभाग के माध्यम से बूकिंग एवं बितरण किया जाएगा । इसकी जानकारी देते हुए नालंदा के डाक अधीक्षक श्री महेश राज ने बताया की बिहार पुलिस की डाक की बूकिंग एवं बितरण के लिए जिले के सभी डाक घरो को निर्देश जारी किया जा चुका है ।

 

 

 

 

21 नवम्बर से यह कार्य पूरी तरह संचालित की जा रही है । बूकिंग एवं डेलीवेरी के लिए दिशा निर्देश जारी की जा चुकी है जिससे पत्रो का बितरण नियत समय से हो सके । इस करार से पुलिस बिभाग को हर साल करोड़ो रुपयो की बचत के साथ मानव बल की भी बचत होगी । प्रत्येक पत्रो की ऑनलाइन ट्रैकिंग की जा सकेगी । पत्रो के संग्रह और बितरण की निगरानी के लिए जिले मे नोडल ऑफिसर, थाना से डाक घर पत्रो की बूकिंग एवं डेलीवेरी की निगरानी करेगा ताकि मासिक आधार पर सेवाओं की बिलिंग की जा सके

 

 

Other Important News