October 19, 2024

ख़बरे टीवी – नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा प्रखंड कतरीसराय में राष्ट्रीय बालिका दिवस – अनुकूल महिला मंडल के सहयोग से आवासीय विद्यालय में आयोजित किया गया

इस दिन इंदिरा गांधी पहली बार प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठी थी इसलिए इस दिन को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

आज दिनांक 24 जनवरी 2020 को युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र नालंदा के द्वारा प्रखंड कतरीसराय में राष्ट्रीय बालिका दिवस – अनुकूल महिला मंडल के सहयोग से आवासीय विद्यालय अहिया चक कतरीसराय में आयोजित किया गया|जिसका उद्घाटन युवा जदयू नेता सन्नी कुशवाहा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गिरियक सत्यम सोनू छात्र जदयू जिला सचिव नालंदा शशि कुमार और विद्यालय के प्राचार्य शिव शंकर कुमार ने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया इस कार्यक्रम के दौरान कुशवाहा ने बताया कि महिलाओं को आरक्षित नहीं संरक्षित होने की जरूरत है|

महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के माध्यम से सभी को जागरूक किया गिरियक प्रखंड प्रभारी सत्यम सोनू ने बताया आजकल महिला भी पुरुष से कम नहीं कदम से कदम मिलाकर महिला भी जागरूक हो रही है छात्र नेता सचिन कुमार ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि आप लोग यहां से प्रशिक्षित होकर अपना गांव में जाकर और सब को जागरूक करेंगे|

इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर सबको बताया गया कि वातावरण को सुरक्षित करने के लिए एक एक पेड़ जरूर लगाएं और पर्यावरण को बचाएं इस मौके पर सोनल वर्मा भारती कुमारी सोनम कुमारी आदि लोग उपस्थित थे इस कार्यक्रम को अनुकूल महिला मंडल के सचिव राखी रानी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ अंत की घोषणा किया|

Other Important News