#Nalanda : बिहार के आईएमए के अध्यक्ष ने कहा आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई तो, हो सकता है बिहार में अनिश्चित कालीन हड़ताल…
बिहार के आईएमए के अध्यक्ष डॉ श्याम नारायण ने कहा आरोपी की गिरफ्तारी नही हुई तो, हो सकता है बिहार में अनिश्चित कालीन हड़ताल…
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहार के पूर्णिया में चिकित्सक की बेरहमी से मारपिट और क्लीनक में तोड़फोड़ किए जाने के विरोध में मंगलबार को एक दिवसीय हड़ताल किया गया। आईएमए के बिहार अध्यक्ष डॉ श्याम नारायण ने बिहारशरीफ के आईएमए हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहाँ की , आज का हड़ताल सफल रहा बुधवार की शाम हमलोग बैठक कर आगे का निर्णय लेंगे और अनिश्चित कालीन हड़ताल कर सभी इमरजेंसी सेवा को बाधित कर देंगे, इसके बाद सरकार क्या करेगी सरकार जो मेडिकल प्रोटेकशान एक्ट लागू किया है वो सिर्फ कागज पर दिखाई दे रहा,
उसका ऐसे मामलो में उपयोग नही किया जा रहा है जिससे हमलोग काफी दुखी है। पूर्णिया में घटना के बाद भी पुलिस द्वारा मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट नही लगाया गया । हमने काफी दबाव बनाया उसके बाद एफआईआर में उस ऐक्ट का धारा लगाया गया । उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की जो लोग कानून बनाते है वही लोग कानून को तोड़ते है , साल में कोई ऐसा महीना नही की किसी ने किसी चिकित्सक की पिटाई होती है या फिर क्लिनिक में तोड़फोड़, हमलोग एपिडेमिक ऐक्ट को लागू कराने के लिए आंदोलन कर रहे है ।
कल की बैठक के बाद हमलोग आगे की आंदोलन की रणनीति बनायेगे। आगे का आंदोलन बिहार के लिए काफी दुखदाई होगा। वही नालंदा जिला के आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर ब्रज भूषण सिन्हा ने कहा कि जिस तरह का मामला प्रकाश में आ रहा है और सरकार एवं सरकारी कर्मी चिकित्सकों के लिए दिया गया कानून का पालन नहीं कर पा रहे हैं। हम चिकित्सक हमेशा यही कोशिश करते हैं कि हमारे यहां जो भी मरिज आए हम उनकी जान को बचाने में प्राथमिकता देते हैं…
परंतु अगर किसी चिकित्सक के द्वारा लापरवाही की जाती है तो उसके लिए भी कानून और कोर्ट है, किसी भी आम जनता के लिए कानून अपने हाथ में लेने का प्रावधान भारत में नहीं है इसी वजह से हम लोग को कभी भी हड़ताल पर जाना अच्छा नहीं लगता परंतु जब हमें मजबूर किया जाता है तभी जाकर हम लोग इस तरह के कदम उठाने के लिए विवश हो जाते हैं साथ ही उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि जिले में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, न्यायाधीश एवं समाज के वरिष्ठ लोग आपस में बैठकर इस तरह का एक माहौल बनाने की कोशिश करें ताकि लोगों को चिकित्सा के कार्यकलापों पर कोई जानता विश्वास कायम हो सके….
मौके पर बिहार स्टेट आईएमए अध्यक्ष डॉक्टर श्याम नारायण, आईएमए के जिला अध्यक्ष डॉक्टर ब्रज भूषण सिन्हा , आईएमए के सेक्रेटरी डॉक्टर इंद्रजीत कुमार, नेत्र चिकित्सक डॉ अरविंद कुमार सिन्हा , शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम बिहारी, फिजिशियन डॉक्टर दीनानाथ प्रसाद, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ वीरेंद्र कुमार , महिला रोग चिकित्सक डॉ ममता कौशांबी , डॉक्टर संजय कुमार, सर्जन डॉक्टर अमरेंद्र कुमार, डॉक्टर सरफराज अहमद सहित कई चिकित्सकगण मौजूद थे…