#Nalanda: छठवर्ती माताओ के परिजनों के लिए दो दिवसीय भंडारा का हुआ समापन…. जानिए
छठवर्ती माताओ के परिजनों के लिए दो दिवसीय भंडारा का हुआ समापन….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : सूर्यपीठ बड़गांव धाम के समीप मोहनपुर में छठवर्ती माताओ के परिजनों के लिए आयोजित भंडारा का आज समापन किया गया । मौके पर आयोजनकर्त्ता संत जेवियर्स इंग्लिश स्कूल एकेडमी के प्राचार्य अर्जुन प्रसाद एवं अरुण कुमार यादव ने बताया कि यह भंडारा में छठव्रती माताओ के लगभग 5000 परिजनों ने भोजन ग्रहण किया है ।
श्री प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में और बड़े पैमाने पर भंडारा का आयोजन किया जाएगा । इस अवसर पर असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान अधिवक्ता ने कहा कि मोहनपुर गांव के बुद्धिजीवियों एवं ग्रामीणों के द्वारा एक बहुत ही सार्थक प्रयास किया गया ।
भंडारा में बिहार के विभिन्न जिलों से आने वाले छठव्रती माताओ के परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है यह एक सराहनीय कदम है । ऐसे मौके पर समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, जनप्रतिनिधियों को भी आगे बढ़कर सहयोग करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर लाल बहादुर प्रसाद, समाजसेवी विजय शर्मा, निरंजन पाठक, सम्राट नलिन मौर्य, कालीचरण प्रसाद, जीतू कुमार, संतोष पासवान आदि कई गणमान्य लोग मौजूद थे।