#Nalanda : हिंदुस्तान में बिहार का लोकप्रिय पर्व छठ है मशहूर – सांसद कौशलेंद्र…जानिए
हिंदुस्तान में बिहार का लोकप्रिय पर्व छठ है मशहूर – सांसद कौशलेंद्र
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने अस्थामा प्रखंड के नेरूत पंचायत के सदरपुर गांव में जिरायन नदी के किनारे सूर्य मंदिर के निकट सांसद मद से बने सीढ़ी घाट का उद्घाटन किया। सांसद श्री कुमार ने कहा कि पूरे हिंदुस्तान में बिहार का छठ बहुत मशहूर और लोकप्रिय है यह लोक आस्था से जुड़ा हुआ पर्व है यह सीढ़ी घाट छठ पर्व में काफी लाभकारी सिद्ध होगा।
लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर इसका निर्माण कराया गया है ग्रामीणों के निगरानी में बने यह घाट काफी अच्छा और सुंदर घाट का निर्माण हुआ है सांसद श्री कुमार ने कहां की बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार छठ के अवसर पर पूरे बिहार में विधि व्यवस्था, छठ व्रत करने वालो की सुविधा, आदि की मुकम्मल व्यवस्था का का इंतजाम का मॉनिटरिंग वह स्वय कर रहे हैं,
बिहार के सभी घाटों को घाट में पहुंचने वाले रास्तों को नदी तालाबों को साफ सुथरा एवं बेहतर बनाए जा रहा है लोगों से भी आवाहन किया कि सब लोग मिलजुल कर लोक आस्था का पर्व छठ मिलजुल कर मनाए।