November 24, 2024

#Nalanda : 25 एवं 26 नवम्बर को सभी बूथों पर लगेगा विशेष शिविर, बीएलओ रहेंगे मौजूद….जानिए

थरथरी में डा. मानव ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान ..

25 एवं 26 नवम्बर को सभी बूथों पर लगेगा विशेष शिविर, बीएलओ रहेंगे मौजूद….

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे युवक – युवतियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए आगामी 25 एवं 26 नवम्बर को ज़िले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा. उक्त बातें भारत निर्वाचन आयोग के ज़िला ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने थरथरी बाज़ार में विभिन्न स्थानों से जुटे युवक युवतियों से कही . उन्होंने युवा वर्ग को जागरुक करते हुए कहा कि इस विशेष कैम्प में सभी सम्बंधित बीएलओ मौजूद रहेंगे .

 

 

एक जनवरी 2024 को जिनकी उम्र 18 साल होने वाली है वैसे युवा अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 भरकर बीएलओ के पास जमा करेंगे . आधार कार्ड या शैक्षिक प्रमाण पत्र जिसमें उम्र का पता चल जाए वैसे काग़ज़ात अर्हता के लिए ज़रूरी हैं. उन्होंने सभी युवकों के साथ साथ सम्बंधित कर्मियों एवं आम जन से भी अपील किया है कि 18 वर्ष के कोई युवा छूट न जाएँ इसके लिए जागरुकता अभियान चलाकर मिशन को सफल बनाएँ.

Other Important News