#Nalanda : बिहार सेन्ट्रल स्कूल में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयन्ती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई…. जानिए
बिहार सेन्ट्रल स्कूल में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयन्ती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई….
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 31.10.2023 दिन मंगलवार को बिहारशरीफ नूरसराय मार्ग कूट फैक्ट्री के निकट बिहार सेन्ट्रल स्कूल के प्रागंण में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयन्ती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई एंव देश की लौह महिला प्राधानमंत्री स्व श्री मति इन्दिरा गाधी की पुण्य तिथी पर उन्हे याद करते हुए, इनके योगदानो की सराहना किया गया।
बच्चे भी बढ़ चढ़कर इनदोनो महान स्वतंत्रा सेनानी एवं राष्ट्रभक्तो को याद करते हुए उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इसमे सिरकत करने वाले छात्र एवं छात्राओं में….
निशा, शौम्या, सिमरण, मनतासा मंसुर, स्वीटी, विकास, अंकुश, आयुष, आशीष रंजन, आशीष पटेल, हर्षराज, जैद मंसुर, रौशन, अविनाश, रौनक, आकश सागर इत्यादि ।
निर्देशक महोदय, प्राचार्य एवं शिक्षकगण ऐसे महान व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चो को इनसे प्रेरणा लेते हुए इन व्यक्तिवो के व्यक्तित्व से बहुत कुछ सीखने की सलाह देते हुए, जीवन में अमल करने की सलाह दी। विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकगण जिसमे….
निर्देशक श्री रामदेव प्रसाद प्राचार्य श्री श्याम सुन्दर प्रसाद, निरंजन सर, शैलेन्द्र सर, शम्भु सर, रणधीर सर, राम सर संतोष सर, गुडु सर, संतोष सर, विद्या मैडम, कविता, सुप्रिया रेश्मा, संगीता एवं माही मिस ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.