October 19, 2024

#Nalanda : हिलसा में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी पटेल की जयंती… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

हिलसा में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनी पटेल की जयंती…

देश की आज़ादी में थी सरदार पटेल की बड़ी भूमिका : डा. मानव…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) प्रखंड कार्यालय के समीप अवस्थित आदर्श सर्वोदय में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में सरदार पटेल की जयंती मनाई गयी . इस मौक़े पर शिक्षाविदों, समाजसेवियों एवं छात्र छात्राओं ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें शिद्दत के साथ याद किया . कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि देश की आज़ादी में सरदार पटेल का बहुत बड़ा योगदान रहा. वे कठोर निर्णय लेने के लिए जाने जाते थे इसलिए उनके नाम के आगे लौह पुरुष जुट गया.

 

 

 

 

स्वतंत्रता के बाद देश के छोटी बड़ी रियासतों को जोड़कर अखंड भारत के अधीन लाने का पूरा श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है . उन्होंने अपनी कुशाग्र बुद्धि एवं कौशल का परिचय देते हुए कई बड़े काम किए . आज उन्हीं के बताए मार्ग पर चलकर अखंड भारत का सपना साकार हो सकता है . कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए शिक्षाविद सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा क़ि सरदार पटेल का पूरा जीवन हर युवा के लिए प्रेरणा है . उनकी जीवनी सभी बच्चों को एक बार ज़रूर पढ़नी चाहिए . इस अवसर पर रेखा सिन्हा, सूरज कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे .

 

 

 

Other Important News