October 19, 2024

#Nalanda: पोलियो के प्रति जागृति पैदा करने के लिए कार रैली का आयोजन किया गया… जानिए

रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ एवं रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के संयुक्त तत्वावधान में पोलियो के प्रति जागृति पैदा करने के लिए कार रैली का आयोजन किया गया…

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : रोटरी बिहारशरीफ के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा एवं रोटरी नालंदा के अध्यक्ष योगेश ने संयुक्त रूप से बताया कि रोटरी इंटरनेशनल, डब्ल्यू एच ओ एवं भारत सरकार के संयुक्त अभियान के तहत 24 अक्टूबर को पोलियो दिवस मनाया जाता है परंतु 24 अक्टूबर को विजयादशमी की छुट्टी की वजह से पूरे भारत मे 29 अक्टूबर को मनाया जा रहा है,भारत एक दशक से पोलियो मुक्त है मगर पड़ोसी देश,पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में पोलियो वायरस मौजूद है अतः सतर्कता आवश्यक है,

 

 

इसी क्रम में क्लब के पब्लिक इमेज के डायरेक्टर डॉ रवि चंद कुमार ने रैली के माध्यम से बताया की इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगो को पोलियो का टीका दिलाने के लिए जागरूक करना है और पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाए। प्रोजेक्ट चेयरमैन धीरज कुमार एवं सुधीर कुमार ने बताया कि पचासा मोड से बिहारशरीफ होते हुए नालंदा के खंडहर तक भव्य रैली की व्यवस्था की गई है ।

 

 

इस अवसर पर रोटरी बिहारशरीफ के पूर्वाध्यक्ष भारतभूषण सिंह, डॉ रविचन्द कुमार,डॉ अजय कुमार सिन्हा,डॉ अजय कुमार पैथो,डॉ ललन कुमार,डॉ स्मिता,डॉ ए के सत्यम,डॉ रिंकी,नीरजा कुमारी,शोभा रानी,शिवानी नंदनी,कुमारी अर्चना,राजेश कुमार सिंह,संजय कुमार,दिलीप कुमार एवं आर्यन देव एवम रोटरी नालंदा से सुनीता सिन्हा, रविशंकर कुमार,राजा बाबू,संजीत कुमार,सुमित रस्तोगी,पंकज जैन,पंकज कुमार,आदित्य कुमार,डॉ अशोक कुमार,डॉ अजीत कुमार सिन्हा एवं अजय कुमार सिन्हा उपस्थित थे ।

 

 

 

Other Important News