October 19, 2024

#Nalanda: NCC के अपर महानिदेशक ने किया 38बिहार बटालियन का निरीक्षण… जानिए

 

 

 

 

 

 

NCC के अपर महानिदेशक ने किया 38बिहार बटालियन का निरीक्षण…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहारशरीफ: बिहार एंड झारखंड एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल ए एस बजाज ने शनिवार को 38 बिहार बटालियन एनसीसी,बिहारशरीफ का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बटालियन का बारीकी से निरीक्षण के बाद उपस्थित एनसीसी कैडेट एवं एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर व फिजिकल इंस्ट्रक्टर आदि का उत्साहवर्धन किया ।

 

 

अपने संबोधन में मेजर जनरल बजाज ने एनसीसी के फायदे से कैडेटों को रूबरू कराया तथा कहा कि आने वाले समय में एनसीसी में बहुत बदलाव होने वाला है। जिसका फायदा युवाओं को मिलेगा। निरीक्षण के दौरान गया के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट भी उपस्थित रहे।

 

 

38 बिहार बटालियन बिहार शरीफ के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश बहरी ने कार्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से बटालियन के अंतर्गत आने वाले इंस्टीट्यूट लोकेशन तथा इंस्टीट्यूशन ट्रेनिंग प्रोग्राम आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

 

 

इस दौरान एएनओ थर्ड ऑफिसर प्रवीण कुमार,अजय कुमार, सीटीओ ग्यानन्द कुमार के अलावा ऑफशियटिंग सूबेदार मेजर बीके शुक्ला, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार रूपेश गुरुंग, सूबेदार सत्येंद्र सिंह, धन बहादुर राणा, नायब सूबेदार शंकर जादभ, बीएचएम चैतन्य, हवलदार गुरुंग के अलावा दर्जनों एनसीसी के कैडेट उपस्थित रहे।

 

 

Other Important News