#Nalanda : दुर्गापूजा में दूर दराज से मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु निःशुल्क व्यवस्था… जानिए
बिहार शरीफ में दुर्गापूजा में दूर दराज से मेला देखने आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु प्रशासन द्वारा श्रम कल्याण मैदान में की गई है निःशुल्क व्यवस्था
विश्राम स्थल में मेडिकल कैम्प, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, पेयजल आदि की सुविधा रहेगी उपलब्ध, साथ में होगा प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष
स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में किया विश्राम स्थल का उद्घाटन
ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : दुर्गापूजा के अवसर पर दूर दराज से मेला देखने बिहारशरीफ आने वाले श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु प्रशासन द्वारा श्रम कल्याण मैदान में विश्राम स्थल बनाया गया है।
यहाँ मेडिकल कैम्प, पर्याप्त रोशनी, शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। मेला अवधि में यहाँ प्रशासनिक नियंत्रण कक्ष भी 24 घंटे कार्यरत रहेगा। यह व्यवस्था पूरी तरह से निःशुल्क की गई है।
आज जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इस विश्राम स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ, सहायक समाहर्त्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।