November 24, 2024

#Nalanda: साईकिल यात्रियों का होगा भव्य स्वागत बैंड बाजे के साथ यात्री दल को दिया जाएगा पौधा और अंगवस्त्र…जानिए

साईकिल यात्रियों का होगा भव्य
स्वागत, बैंड बाजे के साथ यात्री दल को दिया जाएगा पौधा और अंगवस्त्र…

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : राष्ट्रीय युवा योजना के तत्वावधान में बापू की कर्मभूमि भितिहरवा आश्रम से गांधी जयंती के मौके पर
भाई जी डॉ.एसएन सुब्बाराव शांति व सद्भावना संदेश साईकिल यात्रा राष्ट्रीय युवा योजना के सचिव रण सिंह परमार के नेतृत्व में प्रारंभ हुई। जो विभिन्न जिलों का भ्रमण कर
17 अक्टूबर को नालंदा के सरमेरा में प्रवेश करेगी । जिला प्रवेश करते ही स्वागत समिति द्वारा जाने माने शिक्षाविद् प्रो.अनिल गुप्ता, समाजसेवी विनोद पांडेय , बलराम दास ,पुरुषोत्तम पांडेय ,हेमलता ,चंद्र उदय ,राकेश बिहारी शर्मा सहित गणमान्य लोगो द्वारा माल्यार्पण और अंगवस्त्र सहित पौधा प्रदान कर यात्रियों का भव्य स्वागत किया जाएगा ।18 अक्टूबर की सुबह बरबीघा से यात्री दल सायकिल से
अस्थामा होते हुए बिहार शरीफ पहुंचेगे ।बिहार शरीफ में आरपीएस स्कूल के निदेशक अरविंद कुमार के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया जाएगा । यात्री दलों को छात्र छात्राएं तिलक लगाकर स्वागत करेगे ।

 

 

 

 

फिर श्रम कल्याण केन्द्र मैदान में नालंदा महिला कॉलेज के प्राचार्या मोसर्रत जहां के मार्गदर्शन और एनएसएस अधिकारी प्रो .आशिया प्रवीन के नेतृत्व में एनएसएस वोलेंटियर और गायत्री परिवार के अजय सिंह तथा मिथलेश विद्यार्थी कुमार कार्यकर्ताओ की मौजूदगी में
जाने माने समाजसेवी और चुनाव आयोग के ब्रांड एम्बेसडर डॉ.आशुतोष कुमार मानव द्वारा हरी झंडी दिखाकर यात्री दल को विदा किया जाएगा।बिहार शरीफ के बाद यात्री दल का स्वागत चाइनीज टेंपल में किया जायेगा ।जहा स्वागत समिति द्वारा यात्री दल का स्वागत किया जाएगा ।और सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन होगा ।सर्व धर्म प्रार्थना में सभी धर्म के प्रतिनिधि सहित
गणमान्य लोग भाग लेगे ।फिर 19 अक्टूबर को राजगीर में जाने माने समाजसेवी रमेश कुमार के द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा ।फिर यात्री दल हिसुआ होते हुए गया की ओर प्रस्थान करेगे ।

 

 

 

 

बताते चले कि स्वागत समिति में जीडीएम कॉलेज के सचिव प्रो.अनिल कुमार गुप्ता ,नालंदा महिला कॉलेज के एनएसएस अधिकारी आशिया प्रवीन , ग्राम नियोजन केंद्र बस्ती के सचिव विनोद पांडेय , उपेक्षित कल्याण समिति के बलराम दास , आशीर्वाद सेवा संस्थान के महेश बाबू ,मानव सेवा केंद्र के पुरुषोत्तम पांडेय ,शंखनाद के राकेश बिहारी शर्मा सरदार वीर सिंह ,प्रख्यात कवि अंजनी कुमार सुमन,हेमलता , सहित गणमान्य लोग शामिल है ।
इस राज्यस्तरीय यात्रा के
संयोजक अशोक भारत है । उनके नेतृत्व में साईकिल के मध्यम से 30 युवा बिहार के 25 से अधिक जिलों में 1300 किलोमीटर की यात्रा कर भाई जी के संदेश को फैलाएंगे ।
अपने मधुर गीतों तथा निश्छल प्रेम से असंख्य लोगों के हृदय में वास करने वाले डॉ. एस एन सुबाराव, जिन्हें दुनिया भाई जी के नाम से जानती है, का जीवन गांधी विचार के प्रचार -प्रसार, राष्ट्रप्रेम, सद्भावना एवं शांति के लिए समर्पित था।
अपने वक्तव्य में जिला यात्रा संयोजक दीपक कुमार ने कहा की देश के विकास के लिए राष्ट्रीय एकता ,शांति सद्भावना की जरूरत है । बापू की भूमि से प्रारंभ होने वाली भाई जी संदेश यात्रा एक ऐतिहासिक यात्रा है ।

 

 

 

 

30 साईकिल यात्री शामिल है जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों के 10 से अधिक युवा साथी भाग ले रहे है । यह यात्रा बिहार के 27जिलों में जायेगी । और यात्रा के माध्यम से जन-जन के बीच डॉ. एस एन सुब्बाराव जी के पैगाम को प्रचारित प्रसारित किया जाएगा।
दिल्ली से राष्ट्रीय युवा योजना के कार्यालय सचिव दिल्ली से धर्मेंद्र भाई , उड़ीसा से गोविंद भाई ,केरला से फवाद , तमिलनायडू से मुदलवन भाई, मध्य प्रदेश से शीतल जैन ,दिल्ली से विशाल भाई , दीपक कुमार, ट्विंकल शिवानी ,हर्षवर्धन ,विक्रम निषाद , संगीता ,कृति ,आकांक्षा ,रवि , सुजल ,तन्नू ,पूजा सहित 30 साईकिल यात्री शामिल रहेंगे ।

Other Important News