October 19, 2024

ख़बरे टीवी – रासबिहारी उच्च विद्यालय नालंदा में 38 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाना सभ्य इंसान बनाना एनसीसी का लक्ष्य : ब्रिगेडियर सुधीर

बच्चों में देशभक्ति की भावना जगाना सभ्य इंसान बनाना एनसीसी का लक्ष्य : ब्रिगेडियर सुधीर
रासबिहारी उच्च विद्यालय नालंदा में 38 बिहार बटालियन एनसीसी द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 14 का आज ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सुधीर कुमार ने निरीक्षण किया सबसे पहले कैडेटों ने गॉड ऑफ ऑनर कि सलामी दी। उसके बाद ब्रिगेडियर श्री कुमार ने सभी एनसीसी ऑफिसर एवं एनसीसी पदाधिकारियों से एक-एक कर मिले उनका हालचाल जाना।

उनका अगवानी कैंप कमांडेंट कर्नल अरविंद राणा ने किया कर्नल राणा ने कैंप की गतिविधियों का विस्तार पूर्वक जानकारी दी उसके बाद ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर सुधीर कुमार ने कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी के ए ,बी, सी, सर्टिफिकेट पास करने की क्या क्या फायदे हैं

सेना में ऑफिसर के रूप में ” सी” सर्टिफिकेट पास करने वाले कैडेटों को सीधे इंटरव्यू देना होता है उन्होंने छात्रों के साथ छात्राओं को भी एनसीसी में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए महिलाएं एनसीसी अफसरों को प्रेरित किया।

उन्होंने विश्व गुरु कहे जाने वाले नालंदा के सैनिक स्कूल की भी जमकर प्रशंसा की उन्होंने कहा भारत में सैनिक स्कूल नालंदा सबसे ज्यादा ऑफिसर देता है, उन्होंने 38बिहार बटालियन के कमांडिंग अफसर कर्नल अरविंद राणा के कार्यों की व्यवस्था की और मैनेजमेंट की भी जमकर सराहना की इसके बाद कर्नल अरविंद राणा ने ब्रिगेडियर सुधीर कुमार को नालंदा खंडहर और म्यूजियम का अवलोकन कराया

धन्यवाद ज्ञापन डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल एसके सिंह ने किया इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही लेफ्टिनेंट शशिकांत कुमार राकेश रंजन पांडे प्रज्ञान मधुकर प्रवीण कुमार गीतांजलि गोपाल कुमार उमाशंकर राकेश सचिन कुमार आदि लोग उपस्थित थे|

Other Important News