ख़बरें टी वी : दो स्कूली बच्चियों ने प्रस्तुत की ईमानदारी की मिशाल , डा. मानव ने किया सम्मानित…. जानिए
दो स्कूली बच्चियों ने प्रस्तुत की ईमानदारी की मिशाल , डा. मानव ने किया सम्मानित…
पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : हिलसा ( नालंदा ) शहर के योगीपुर रोड में एक राहगीर के जेब से सड़क पर गिर गए नोट के बैंडल को उस व्यक्ति तक पहुँचाकर दो बच्चियों ने ईमानदारी का उदाहरण प्रस्तुत किया है. बिहाररोड स्थित डीएवी प्रोग्रेसिव स्कूल में पढ़ने वाली अनुष्का और ख़ुशी के इस प्रेरक पहल की जानकारी पाकर समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव इनके विद्यालय पहुँचे तथा सम्मानित किया .
इस मौक़े पर उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ अच्छे संस्कार भी ज़रूरी हैं. ईमानदारी सबसे अच्छी नीति है जिसके बल पर देश के महापुरुषों ने एक से बढ़कर एक बड़े काम कर दिखाए . दोनो छात्राओं से अन्य को भी प्रेरणा लेनी चाहिए . प्रिन्सिपल अजीत कुमार पांडेय ने भी दोनो छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की .