खबरें टी वी : नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न….जानिए
नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न….
पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : नालंदा जिला राष्ट्रीय जनता दल महिला प्रकोष्ठ की संगठनात्मक चुनाव अपना मैरिज हॉल बड़ी पहाड़ी में संपन्न हुआ |बिहार प्रदेश महिला प्रकोष्ठ के राजद अध्यक्ष श्रीमती रितु जायसवाल ने आज सर्वसम्मति से श्रीमती सुष्मिता सिन्हा को जिला अध्यक्ष एवं श्रीमती मनोरमा रानी को प्रधान महासचिव नियुक्त किया|
सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती रितु जायसवाल ने कहा कि बिहार की महिला आदरणीय नेता श्री लालू प्रसाद यादव जी एवं यूथ आईकॉन श्री तेजस्वी यादव जी की नीति को बूथ स्तर तक पहुंचाने का काम करेंगी |महिला प्रकोष्ठ प्रत्येक बूथ पर पांच-पांच सदस्य बनाएगी |उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि महिला आरक्षण बिल सिर्फ ढकोसला है यह एक चुनावी मुद्दा है या कब लागू होगी किसी को पता नहीं है|
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल महिला आरक्षण बिल में अत्यंत पिछड़ा वर्ग महादलित एवं अल्पसंख्यक महिलाओं की भागीदारी का मांग किया गया है|इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अशोक कुमार हिमांशु ,पूर्व प्रत्याशी श्री अनिल महाराज ,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी श्री वीरमणि कुमार उर्फ वीरन यादव, श्रीमती मीना सिंह,श्रीमती रेनू सिंह, श्रीमती मंजू हिमांशु, श्रीमती रीता देवी, श्रीमती उर्मिला देवी,रानी सिन्हा , अशफ़ा खातून, पूजा यादव, मनोज यादव, दीपक कुमार सिंह,अरुणेश यादव, पवन यादव, प्रशांत कुमार गुड्डू राय, जितेंद्र यादव ,सीताराम प्रसाद ,शेखर कुमार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।