November 24, 2024

ख़बरें टी वी : ईसीआरकेयू द्वारा सडिमका हरनौत में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन…जानिए

 ईसीआरकेयू द्वारा सडिमका हरनौत में श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन…

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 19 सितंबर 2023 को ईसीआरकेयू सडिमका हरनौत शाखा द्वारा 55वीं शहीदी दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

श्रद्धांजलि सभा मे सबसे पहले शहीद बेदी पर शाखा सचिव पूर्णा नन्द मिश्र द्वारा माला पहनाकर पुष्पांजलि देकर 19/09/1968 के हङताल मे AIRF के शहीद हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी गई ।

 

श्रद्धांजलि सभा मे शाखा सचिव पूर्णा नन्द मिश्र ने शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए बोले की 19 सितम्बर’1968 को रेलकर्मियों के महंगाई भत्ता ,न्यूनतम वेतन निर्धारण की मांग और रेल कर्मचारियों के बुनियादी सुविधाओं को लेकर रेल हड़ताल किया था ‌। तात्कालिन सरकार ने अपनी दमनकारी नीतियों के तहत हड़ताल तोड़ने के लिए जो जुल्म बरसाए उसमें हमारे दर्जनों रेलकर्मी शहीद हो गए,लगभग 40000कर्मचारियों को निलंबित,60000कर्मचारियोंको बर्खास्त किया गया…..

 

फिर भी कर्मचारी अपने मांग पर अङे रहे और अंततः सरकार को मजदूरों की ताकत के आगे झुकना पड़ा और काम के घंटे को कम किया गया और न्यूनतम वेतन की अवधारणा तथा महंगाई भत्ता को साकार रूप लागु करना पड़ा जिसका उपभोग हमसभी आज भी कर रहे हैं।
इसके बाद इन्होने कहा की 21 सितंबर 2023 को सडिमका हरनौत में पुरानी पेंशन बहाली हेतू एक विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसमे रेल कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित होने का आह्वान किया।

इस अवसर पर अध्यक्ष महेश कुमार महतो, बच्चालाल प्रसाद, मनोज कुमार मिश्र, गिरजा प्रसाद, अजीत कुमार, राकेश रंजन,मंजय कुमार, बासुकीनाथ उपाध्याय, प्रमोद कुमार गौतम, रंजीत कुमार, प्रकाश रंजन मिश्र, रामाशीष पासवान,संजीत पासवान, अशोक कुमार,पवन कुमार, संजय कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

Other Important News