November 24, 2024

ख़बरें टी वी : नालंदा जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक….जानिए

नालंदा जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के तकनीकी एवं गैर तकनीकी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक…

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

ख़बरें टी वी : 9334598481 : नालंदा के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज हरदेव भवन सभागार में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।
जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से संबंधित जिला में अद्यतन 91 मामलों को निष्पादित किया गया है। अगस्त-सितंबर में प्राप्त अद्यतन 41 मामले लंबित पाए गए। सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को सभी लंबित मामलों में विभागीय प्रावधान के अनुरूप एक सप्ताह के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा गया।

न्यायालय से संबंधित लंबित वादों में ससमय तथ्य विवरणी दायर करने का निर्देश दिया गया। मानवाधिकार आयोग से संबंधित लंबित वादों में भी त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।
विधानसभा एवं विधान परिषद से संबंधित प्रश्नों का उत्तर ससमय प्रेषित करने का निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया।

जिलाधिकारी के दैनिक जनता दरबार से संबंधित मामलों में से अद्यतन 174 लंबित मामलों में निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए कार्रवाई प्रतिवेदन उपलब्ध कराने को कहा गया।
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को विभिन्न स्रोतों से प्राप्त परिवाद पत्रों में उच्च प्राथमिकता देते हुए मामलों का ससमय निष्पादन एवं अपेक्षित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया।
बैठक में नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त,अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ,विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय तकनीकी एवं गैर तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।

Other Important News