October 19, 2024

ख़बरें टी वी : नालंदा के उप विकास आयुक्त द्वारा BSWAN के माध्यम से लोहिया स्वच्छ‌ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत… जानिए

 

 

 

 

 

 

 

नालंदा के उप विकास आयुक्त द्वारा BSWAN के माध्यम से लोहिया स्वच्छ‌ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज दिनांक 13.09.2023 को श्री वैभव‌ श्रीवास्तव, नालंदा के उप विकास आयुक्त द्वारा BSWAN के माध्यम से लोहिया स्वच्छ‌ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत लक्षित ग्राम पंचायतों में स्वच्छता शुल्क संग्रहण में प्रगति लाने के संबंध‌ में बैठक किया गया।
स्वच्छता शुल्क संग्रहण हेतु ग्राम पंचायतों‌ के हर वार्डों‌ में जन – जागरुकता संचालन‌‌ का निदेश‌ दिया गया। ग्रामीणों को स्वच्छता के महत्व‌ के बारे में जागरूक करने‌ का निदेश‌ दिया गया। ग्रामीणों को यह बताया जा सकता है कि जब परिवार के सभी लोग स्वच्छता को आत्मसात करेंगे तो परिवार में आर्थिक सम्पन्नता आयेगी।

 

 

 

स्वच्छता मित्र द्वारा प्रतिदिन हर घर से‌ व्हिसिल बजाते तथा सम्पर्क करते हुए कचरा उठाव‌ का निदेश दिया गया।साथ ही साथ घरेलु स्तर पर कचरा पृथ्थकरण करने हेतु प्रेरित करने‌ का निदेश दिया गया।
‌‌ग्राम पंचायतों में होने वाले शादी – व्याह, धार्मिक आयोजन स्थलों‌ पर साफ – सफाई सुनिश्चित करने का निदेश‌ दिया गया। ग्राम पंचायत‌ मे अवस्थित प्रतिष्ठान , सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों से नियमित कचरा उठाव सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को उपरोक्त सभी व्यवस्थापकों के साथ‌ स्वच्छता शुल्क संग्रह विषय पर बैठक करने का निदेश दिया गया। ग्राम पंचायतों में पुराने कचरा के ढेर का उठाव‌ कराने का निदेश दिया गया।

 

 

 

स्वच्छता मित्र एवं‌ स्वच्छता पर्यवेक्षक का नाम प्रत्येक वार्ड के सार्वजनिक स्थल‌ पर मोबाईल‌ नम्बर के साथ अंकित कराने का निदेश दिया गया। स्वच्छता पर्यवेक्षक तथा प्रखण्ड समन्वयक द्वारा क्षेत्र भ्रमण पंजी में गतिविधि अंकित करने का निदेश दिया गया।
स्वच्छता पर्यवेक्षक द्वारा प्रतिदिन स्वच्छता शुल्क संग्रहण हेतु हर घर‌ मे परिवार के सदस्य से सम्पर्क कर प्रेरित करते हुए स्वच्छता शुल्क संग्रह करना तथा संग्रहित राशि को ग्राम पंचायत के ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई के बैंक खाता में जमा करने तथा ग्राम पंचायत के लेखा पंजी में अंकित कराते हुए स्वच्छता मित्र‌ एप्प पर प्रविष्ट कराने‌‌ का निदेश दिया गया।

 

 

 

स्वच्छता मित्र‌ एवं‌ स्वच्छता पर्यवेक्षकों का लोक कल्याणकारी योजनाओं‌ से अच्छादित कराना तथा नियमानुसार राशन कार्ड, ई – श्रम कार्ड , स्वस्थ्य जाँच परीक्षण कराने का निदेश दिया गया। स्वच्छता मित्र‌ एवं स्वच्छता पर्यवेक्षकों का पहचान पत्र तैयार कराने‌ का निदेश‌ दिया गया।
इस बैठक में सहायक परियोजना पदाधिकारी , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला समन्वयक ,जिला सलाहकार‌ CB & IEC , प्रखण्ड समन्वयक तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक भाग लिए।

Other Important News