November 24, 2024

ख़बरें टी वी: संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के बच्चियों ने जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया, कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन….जानिए

संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल के बच्चियों ने जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया, कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन….

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : बुधवार की स्थानीय विद्यालय संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल , सकुनत रोड बिहार शरीफ मे जन्माष्टमी के अवसर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमे वर्ग नर्सरी से तृतीय की छात्राओं के लिए श्री कृष्ण एवं राधा परिधान प्रतियोगिता तथा चतुर्थ से दसम तक भजन गायन एवं वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

 

जिसमे छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। छोटी छोटी छात्राओं ने तो बाल गोपाल के रूप मे विद्यालय प्रांगण को गोकुल मे परिवर्तित कर दिया। विभिन्न छात्राओं मे संस्कृति गौरव, अनन्या दुर्गा, तनिष्का , मिरकात , श्रेणु सिन्हा, अलाव्या, अनमोल, मीठी एवं दीवांशी पटेल का राधा कृष्ण पहनावा सर्वोकृष्ट रहा। इस अवसर पर विद्यालय निदेशिका खुशबू सिंह छात्राओं के बीच रहकर राधा कृष्ण संवाद सुनकर उन्हे प्रोत्साहित करने का काम करती रही।

 

 

विद्यालय सचिव श्री पंकज कुमार ने प्रतिभगियो के बीच पुरुस्कार वितरण कर ये संदेश दिया कि युग परिवर्तन की बाग डोर हमारे नौनिहालो के हांथो मे है। अतः वे गीता मे दिये उपदेश का अनुसरण कर भारत को एक गौरवशाली राष्ट्र बनाये। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या कुमारी ममता पाण्डेय, वरीय शिक्षक प्रमोद कुमार, सी. सी. इंचार्ज स्वाती गुप्ता एवं समस्त शिक्षकगण का सहयोग प्रशंसनीय रहा। समस्त विद्यालय परिवार अपनी ओर से नागवासियो को जन्माष्ठमी की शुभकामनाये दी।

 

 

Other Important News