October 19, 2024

ख़बरे टी वी – बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस है, अलर्ट ऑपरेशन मजनू के तहत गिरफ्तार किए जा रहे है लफंगे, अपराध मुक्त बिहार का सपना तभी होगा साकार, समाज जब अपराधियो का करेगा बहिष्कार :- बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे


बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस है, अलर्ट ऑपरेशन मजनू के तहत गिरफ्तार किए जा रहे है लफंगे, अपराध मुक्त बिहार का सपना तभी होगा साकार, समाज जब अपराधियो का करेगा बहिष्कार :- बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे

 एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद बक्सर पहुंचे डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, जिला अतिथि गृह में पुलिस पदाधिकारियों एवं जिला प्रशासन के लोगो के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिए, इस दौरान इन्होंने शाहाबाद वासियो से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि,यह किसी पार्टी या संगठन की नही यह पूरे समाज के हित के लिए कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जल और हरियाली होगी तभी जीवन मे खुशहाली होगी, इस लिए बक्सर के बेटा होने के नाते सभी से अपील करता हु की वह बढ़ चढ़कर इस कार्यक्रम में भाग ले|

वही बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर इन्होंने कहा कि,

तब तक अपराध नही रुकेगा, जब तक समाज मे अपराधियो को संरक्षण मिलता रहेगा, आज 18 साल के लड़के चरस, गांजा, हीरोइन पी रहे है, अपराधियो का महिमा मंडन किया जा रहा है, उनके गले मे माला पहनाया जा रहा है, जब तक समाज ऐसे लोगो का बहिष्कार नही करेगा तब तक अपराध होगा यह कहना ठीक नही होगा, पुलिस 5 बर्षो के अपराध के डाटा एवं नाम के साथ अपराधियो का डेटा वेस तैयार कर रही है, उस डेटा बेस में अपराधियों के जन्म कुंडली से लेकर जमानतदार एवं जमानत दिलवाने वाले वकील का भी नाम शामिल रहेगा, अपराध, करके बच पाना सम्भव नही|

बिहार में लड़कियों के साथ बढ़ रही छेड़खानी की घटना को लेकर बक्सर पुलिस द्वारा लगातार ऑपरेशन मजनू के तहत गिरफ्तार किए जा रहे असामजिक तत्व के लड़कों को लेकर इन्होंने कहा कि पूरी बिहारी की बेटी हम सब की बेटी है, और बक्सर की बेटियां तो मेरा अपनी बेटिया है और हमारी बेटियों को कोई लफ़ंगा छेड़े यह बर्दाश्त नही किया जा सकता है| इस लिए बिहार के सभी जिला में ऑपरेशन मजनू के तहत लगातर वैसे लफंगों की गिरफ्तारी की जा रही है, जो शिक्षण संस्थानों के आगे खड़ा होकर मटर गस्ती कर रहे है, पहली बार गिरफ्तार होने पर तो गार्जियन को बुलाकर सौप दिया जा रहा है, लेकिन दूसरी बार पकड़े जाने पर गुंडा पंजी में नाम दर्ज कर कठोर करवाई की जाएगी|

Other Important News