October 19, 2024

ख़बरें टी वी : पेयजल की कठिनाई को दूर करने के लिए जिला के विभिन्न पंचायतों एवं नगर निकायों में तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था…जानिए

पेयजल की कठिनाई को दूर करने के लिए जिला के विभिन्न पंचायतों एवं नगर निकायों में तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकर के माध्यम से की जा रही है जलापूर्ति…

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

ख़बरें टी वी : 9334598481 : अल्पवृष्टि के कारण भू-जल के स्तर में गिरावट के फलस्वरूप जिला के कुछ पंचायतों एवं नगर निकायों में पेयजल की कठिनाई को दूर करने के लिए तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकर के माध्यम से पेयजलापूर्ति की जा रही है।
विवरण निम्नवत है:-
1) बिहार शरीफ नगर निगम क्षेत्र में नगर निगम द्वारा 14 टैंकरों के माध्यम से विभिन्न वार्डों में।

2) हरनौत नगर पंचायत में वार्ड नंबर 1में।

3) सरमेरा नगर पंचायत में वार्ड नंबर 1,5 एवं 6 में।

4) एकंगरसराय प्रखण्ड के जमुआवां पंचायत का वार्ड नंबर 8, धुरगांव में वार्ड नम्बर 1, एकंगरडीह पंचायत में वार्ड नंबर 1,2,3,4 एवं 8 में।

5) परवलपुर नगर पंचायत में एक टैंकर।

6)राजगीर प्रखण्ड के भुई पंचायत में

7)परवलपुर प्रखंड के शिवनगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 एवं 12 में तथा चौसंडा पंचायत के वार्ड नंबर 3 में।

8) इसलामपुर प्रखण्ड के वेसवक पंचायत के वार्ड नंबर 3 एवं 4 में।

हालांकि आज जिले के करीब करीब सभी जगह पर पर्याप्त मात्रा में बारिश हुई है, अब देखना यह होगा की बारिश के बाद वाटर लेवल कौन-कौन सा क्षेत्र में कितना घट पता है…

Other Important News