October 19, 2024

ख़बरें टी वी : डॉ. एस एन सुबाराव उर्फ भाई जी संदेश यात्रा तैयारी समिति की बैठक…जानिए

डॉ. एस एन सुबाराव उर्फ भाई जी संदेश यात्रा तैयारी समिति की बैठक…

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : अपने मधुर गीतों तथा निश्छल प्रेम से असंख्य लोगों के हृदय में वास करने वाले डॉ. एस एन सुबाराव, जिन्हें दुनिया भाई जी के नाम से जानती है, का जीवन गांधी विचार के प्रचार -प्रसार, राष्ट्रप्रेम, सद्भावना एवं शांति के लिए समर्पित था। सात दशक से भी ज्यादा समय तक राजनीतिक – सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले भाई जी अपने जमाने के एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो जीवन पर्यंत युवाओं के प्रेरणा के स्रोत रहे।

 

 

उन्हें राष्ट्र निर्माण, रचनात्मक कार्य एवं सामाजिक सरोकार से जोड़ते रहे। चाहे वह गोधरा , भागलपुर का दंगा हो या उत्तराखंड का भूकंप, कंधमाल की हिंसा हो अथवा मुंबई का आतंकी हमला सब जगह भाई जी अपने युवा टोली के साथ शांति , मैत्री एवं सद्भावना का संदेश लेकर हाजिर रहे।

 

भाई जी की द्वितीय पुण्य स्मृति में भितिहरवा आश्रम से गांधी जयंती के मौके पर भाई जी संदेश यात्रा प्रारंभ होगी जो राज्य के 25 जिलों का भ्रमण कर भाई जी के प्रमुख विचारो और सद्भावना का पैगाम देगे ।भाई जी संदेश यात्रा नालंदा इकाई की पहली बैठक नालंदा महिला कॉलेज कैंपस में हुआ जो काफी सकारात्मक रहा…

 

जिसमें रूट चार्ट, यात्रा दल का ठहराव स्थल तथा यात्रा संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
इस बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी विनोद कुमार पांडे ने की। जबकि संचालन भाई जी संदेश यात्रा राज्य स्तरीय संचालन समिति सदस्य दीपक कुमार ने किया।इस यात्रा की भूमिका को विस्तार पूर्वक समाजसेवी दीपक कुमार ने लोगों के समक्ष रखा।

 

अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में विनोद कुमार पांडे ने आम लोगो से यात्रा को सफल बनाने का आवाहन किया।वही बारी-बारी से उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार रखें।
बताते चले कि यह यात्रा 19 अक्टूबर को सरमेरा
बरबीघा, अस्थावा होते हुए बिहार शरीफ पहुंचेगी। उसके बाद 20 अक्टूबर को नालंदा और राजगीर में यात्री दल पहुंचेंगे।

 

यात्री दल में 50 लोग शामिल रहेंगे । भाई जी संदेश यात्रा के वाहक युवा साथियों का नालंदा वासी दिल खोलकर स्वागत करेगे ।
बैठक में गरिमामयी उपस्थिति के रूप में नालंदा महिला कॉलेज की प्राचार्या डॉ. मुसर्रत जहां,नालंदा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य शिक्षाविद प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता, एनएसएस पदाधिकारी डॉ आसिया प्रवीण, प्रोफेसर प्रशांत जी,

 

नालंदा जिले की जानी-मानी राष्ट्रीय साइकिलिस्ट अपर्णा सिन्हा,समाजसेवी पुरुषोत्तम पांडे, बलराम दास, रामदेव चौधरी ,सहित लोग उपस्थित हुए।इस बैठक में नालंदा महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर अनिल कुमार गुप्ता ने यात्रा के सफलता हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की।बैठक में धन्यवाद ज्ञापन कुमुद रंजन सिंह ने किया।
कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने देश की एकता और अखंडता को मजबूत करने का संकल्प लिया।

 

 

Other Important News