ख़बरें टी वी : एकंगरसराय के जमुआवां पंचायत में भूजल स्तर सबसे नीचे लगभग 56 फिट पर चला गया…..जानिए
एकंगरसराय के जमुआवां पंचायत में भूजल स्तर सबसे नीचे लगभग 56 फिट पर चला गया….
ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : नालंदा जिले के एकंगरसराय के जमुआवां पंचायत में भूजल स्तर सबसे नीचे लगभग 56 फिट पर चला गया है।यहाँ पेयजल की कठिनाई हुई है। नल जल योजना का बोरिंग काम नहीं कर रहा है। फिलहाल टैंकर के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।जिलाधिकारी ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अविलंब बोरिंग/मोटर को दुरुस्त कराने का निदेश दिया।
तब तक नियमित रूप से टैंकर से जलापूर्ति सुनिश्चित कराने को कहा। इस पंचायत में एक राजकीय नलकूप भी खराब है। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन को आज ही स्थल निरीक्षण कर नलकूप को कार्यरत करने हेतु कार्रवाई का निदेश दिया। पंचायत के सभी खराब पड़े मरम्मती योग्य चापाकलों की अविलंब मरम्मती सुनिश्चित कराने का निदेश कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को दिया।