ख़बरें टी वी : नालन्दा के राजकीय राजगीर मलमास मेला में उत्कृष्ट सुविधाओं से युक्त है वीआईपी टेंट सिटी….जानिए
नालन्दा के राजकीय राजगीर मलमास मेला में उत्कृष्ट सुविधाओं से युक्त है वीआईपी टेंट सिटी…
*वीआईपी टेंट सिटी में श्रद्धालु/पर्यटक भुगतान के आधार पर करा सकते हैं बुकिंग*
ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : नालन्दा के राजकीय राजगीर मलमास मेला में पर्यटन विभाग, बिहार द्वारा स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में वीआईपी टेंट सिटी बनाया गया है।
इसमें कुल 25 अलग-अलग टेंट कॉटेज बनाये गए हैं। प्रत्येक टेंट में डबल बेड की सुविधा है। पूर्णतः वातानुकूलित प्रत्येक टेंट में अटैच्ड शौचालय एवं बाथ रूम की व्यवस्था है। सभी टेंट में बैठने के लिए अलग से लाउन्ज रूम भी बनाये गए हैं।
कोई भी श्रद्धालु/पर्यटक मलमास मेला की अवधि में 1000 रुपये (दो व्यक्तियों के लिए) के भुगतान के आधार पर इसका उपयोग कर सकते हैं।