November 24, 2024

ख़बरें टी वी : युवाओं को केंद्र की सरकार ने ठगा भविष्य हुआ अंधकारमय :- सांसद कौशलेंद्र कुमार …जानिए

युवाओं को केंद्र की सरकार ने ठगा भविष्य हुआ अंधकारमय :- सांसद कौशलेंद्र कुमार

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : युवा जनता दल यूनाइटेड नालंदा के द्वारा एक दिवसीय युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन आई एम ए हॉल बिहार शरीफ के प्रांगण में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा जनता दल यूनाइटेड बिहार के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश कुमार पटेल सांसद कौशलेंद्र कुमार राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार अस्थावां के विधायक जितेंद्र कुमार पूर्व विधान पार्षद राजू यादव उपस्थित रहे।कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू नालंदा के मुख्य प्रवक्ता धनंजय देव ने की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में छात्र युवाओं के युवाओं के लिए चलाई जा रही है लिख जा रही कल्याणकारी योजनाओं तो बतलाते हुए कहा कि जिस प्रकार राज्य सरकार छात्र युवाओं को रोजगार से लेकर नौकरियां दे रही है अन्य राज्य का जोड़ा नहीं लगा सकता है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार युवाओं को बरगलाने के लिए समय-समय पर नौकरी रोजगार के नाम पर झुनझुना थमा दिया जा रहा है। प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार का वादा प्रधानमंत्री का जुमला साबित हो रहा है। 2014 से अभी तक जिस प्रकार निजी करण एवं विभिन्न सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंप कर गरीब कमजोर मजबूर असहाय युवाओं को नौकरियां खाने का काम की है युवा और जनता उस सरकार के नीतियां कुरीतियों से अवगत हो गई है जनता उसे माफ नहीं करेगी युवा किसी भी देश, राज्य या पार्टी की रीढ़ होती है संगठन विस्तार पर विशेष रूप से चर्चा कर सक्रिय सदस्य को मनोबल बढ़ाते हुए राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया। देश का युवा बेरोजगारी से उनका जीवन अंधकार में है महंगाई से लोगों का बुरा हाल है युवा बेरोजगार हैं किसान त्रस्त हैं प्रधानमंत्री जी मस्त हैं मणिपुर जैसी घटनाओं का आज 80 दिन से अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रधानमंत्री जी कोई ठोस कार्रवाई कर पाने में सक्षम नहीं है। देश में किसान बेहाल है उद्योगपति मालामाल है। लगातार उद्योगपतियों के कर्जे को माफ कर सरकार यह साबित करने का काम कर रही है कि हमारी सरकार उद्योगपति के कल्याण के लिए ही बनी है युवा आज नरेंद्र मोदी के सरकार में ठगा महसूस कर रहा आने वाले चुनाव में युवा वर्ग मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन धीरज पटेल एवं गुड्डू पटेल ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव महमूद बख्खो जिला अध्यक्ष मो अरशद नगर अध्यक्ष गुलरेज अंसारी प्रशांत राज ,मनीष पटेल ,अतुल सिंह ,रिंकल नरेश दांगी, दिवाकर, गुड्डू पटेल, कृतज्ञ ठाकुर ,विशाल कुमार, रंजीत पटेल ,राजवीर राघव,मनीष कुमार, संजय यादव, रोहित कुमार, बंटी यादव,डब्ल्यू कुशवाहा सुधीर कुमार नीतिश कुशवाहा विकास वर्मा नवीन कुशवाहा, जयप्रकाश यादव ,सौरभ पासवान कुमार ,कु मंगलम गुड्डू, अभिषेक पटेल रजनीश कुमार ,आदित्य कुमार ,कुणाल किशोर, चंद्र प्रकाश वर्मा, अमित यादव, पवन मुखिया, अभिषेक पटेल ,रजनीश पटेल ,सतीश शर्मा,सनी कुशवाहा, डॉ सौरव प्रकाश, रोहित कुमार, संजीव कुमार, आशुतोष पांडे संजीत यादव किशोर कुणाल आदित्य कुमार अनुज कुमार रोहित कुमार शशित शर्मा पवन शर्मा सौरभ पासवान चंदन पटेल सन्नी कुशवाहा पिंटु कू,आदि सैंकड़ों लोगों ने भाग लिया।

 

 

Other Important News