November 24, 2024

ख़बरें टी वी : राजगीर पहुँचे समाजसेवी डा. मानव , बच्चों को दिया सामाजिक संदेश ..जानिए

राजगीर पहुँचे समाजसेवी डा. मानव , बच्चों को दिया सामाजिक संदेश ..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : राजगीर ( नालंदा ) गुटखा छोड़ो आंदोलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने शनिवार को राजगीर पहुँचकर सैंकड़ों बच्चों को सामाजिक संकल्प दिलाया . इसी क्रम में ग्रीन गार्डेन स्कूल के प्रांगण में बाल संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया . इस दौरान जहां बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ स्वच्छता को लेकर चर्चा की वहीं अपने द्वारा किए गए रचनात्मक कार्यों का उल्लेख भी किया . इस मौक़े पर उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि इंसान तभी जीवित रह पाएगा जब पेंड पौधे होंगे . आजकल तेजी से पौधों को काटा जा रहा है जबकि पौधा रोपने का कार्य उतने तेज गति से नहीं हो पा रहा है . श्री मानव ने साफ़ सफ़ाई की महत्ता पर भी विस्तार से चर्चा करते हुए समय का सदुपयोग करने का आह्वान किया .

 

 

उन्होंने कहा कि पढ़ाई लिखाई के साथ साथ ऐसे रचनात्मक कार्यों में भाग लेने से मस्तिष्क का सर्वांगीण विकास होता है . इस तरह के आयोजन में बच्चों को आगे आना चाहिए . कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने नशा का सेवन नहीं करने का भी संकल्प लिया . इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार,सुनीता कुमारी, दीपक कुमार, रागिनी कुमारी, रविंद्र कुमार, प्राची कुमारी, प्रिन्स लोहानी, हर्ष कुमार पांडेय, उज्ज्वल कुमार, रिशु कुमारी समेत कई छात्र छात्राएँ उपस्थित थे .

 

Other Important News