ख़बरें टी वी : हरनौत में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का शाखा परिषद बैठक संपन्न… जानिए पूरी ख़बर
हरनौत में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का शाखा परिषद बैठक संपन्न….
ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना हरनौत में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का शाखा परिषद बैठक संपन्न हुआ। शाखा परिषद बैठक का अध्यक्षता शाखा अध्यक्ष महेश महतो एवं संचालन शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्र ने किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र, कार्यकारी अध्यक्ष बच्चा लाल प्रसाद, उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, संयुक्त सचिव राकेश रंजन, सहायक सचिव अजीत कुमार विपिन कुमार, संगठन सचिव पूनम कुमारी गिरजा प्रसाद, सीसीएम बासुकीनाथ उपाध्याय, डीटीजीएम पवन कुमार, शाखा पार्षद प्रकाश रंजन मिश्र, सतीश कुमार, अखिलेश कुमार, विनय कुमार उपस्थित थे।
बैठक के प्रारंभ में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। आज के बैठक में दिनांक 29 जुलाई को हाजीपुर मुख्यालय से पीसीएमई के सडिमका हरनौत आगमन, दिनांक 10 अगस्त को नई दिल्ली में जेएफआरोपीएस के आह्वान पर एनपीएस समाप्त कर ओपीएस लागू करने हेतु संसद भवन मार्च तथा आगामी पीएनएम हेतु एजेंडे के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया गया। दिनांक 29 जुलाई को मोहर्रम एवं 30 जुलाई रविवार को सप्ताहिक छुट्टी होने के बावजूद पीसीएमई साहब के आगमन एवं 2 अगस्त तक रेक 1 तथा जीएस रेक का पीओएच पुरा करने के लिए सडिमका रेल प्रशासन द्वारा कुछ कर्मचारियों को कार्य पर बुक किया जा रहा था। इस संबंध में यूनियन द्वारा रेल प्रशासन को पत्र देकर 29 जुलाई को कार्य करने वाले कर्मचारियों को एनएचए तथा 30 जुलाई रविवार को काम करने वाले कर्मचारियों को नियमानुसार रेस्ट देने का आग्रह किया गया। मुख्य कारखाना प्रबंधक महोदय के साथ यूनियन प्रतिनिधियों के चर्चा के दौरान उन्होंने यूनियन के मांग को सहर्ष स्वीकार करते हुए नियमानुसार कार्यरत कर्मचारियों को एनएचए और रेस्ट देने का बात स्वीकार किया। 10 अगस्त को नई दिल्ली संसद भवन मार्च के रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया गया तथा इस के लिए ज्यादा से ज्यादा कर्मचारियों को दिल्ली चलने के लिए प्रेरित करने पर विचार किया गया।