November 24, 2024

ख़बरें टी वी : पानी को लेकर लोगों ने किया सड़कों पर आगजनी कर जाम, PHED के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी ऑपरेटर को हटाने की मांग…जानिए

 पानी को लेकर लोगों ने किया सड़कों पर आगजनी कर जाम, PHED के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी ऑपरेटर को हटाने की मांग….

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहार शरीफ प्रखंड के मघड़ा गांव में पिछले कई दिनों से पानी की समस्या को लेकर गांव वाले परेशान थे जो कि आज सड़क पर आगजनी कर और विभाग के खिलाफ नारेबाजी करके निकाला। घंटों बिहार शरीफ जहानाबाद मुख्य मार्ग को रोके रखा।
बताया जाता है कि पिछले कई महीनों से मघड़ा गांव में पानी की समस्या लगातार लोगों को झेलनी पड़ रही थी।

 

 

हालांकि पिछले महीने भी इन लोगों ने जब phed डिपार्टमेंट में शिकायत की बोला गया कि मोटर दूसरा लगा देते हैं दूसरा मोटर लगने के बावजूद भी इन लोगों को समय पर पानी नहीं मिलने से सभी लोगों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, जिसे लेकर फिर से पीएचईडी के पदाधिकारियों से हमेशा संपर्क में रहें बावजूद इनकी समस्या दूर नहीं हो पाई,

 

 

जैसा कि गांव वाले बताते हैं कि यहां पर वार्ड का ऑपरेटर अपनी मनमानी करता है और तुरंत मोटर चलाता है और तुरंत ही बंद कर देता है। जिससे लोगों के लिए पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रही है आज इस बात का गुस्सा लोगों ने सड़कों पर आगजनी कर नालंदा से जहानाबाद जोड़ने वाली हाईवे सड़क घंटो तक जाम रखा

 

 

और मोटर ऑपरेटर को हटाने की मांग करते रहे, बाद में बिहार शरीफ के bdo अंजना दत्ता एवं दीपनगर की पुलिस पहुंच कर लोगों को संतावना दिया है कि अब ऐसा नहीं होगा और पानी निश्चित समय पर चलता रहेगा। तब जाकर लोगों ने जाम को तोड़ा है और आवागमन जारी है।

 

 

Other Important News