ख़बरें टी वी : पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अपने दिवंगत नेता स्व प्रो अरुण कुमार सिंह जी की याद में एक शोक सभा…..जानिए
पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अपने दिवंगत नेता स्व प्रो अरुण कुमार सिंह जी की याद में एक शोक सभा…
ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….
ख़बरें टी वी : 9334598481 : आज जिला कांग्रेस कार्यालय राजेन्द्र आश्रम बिहारशरिफ में पूर्व जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में अपने दिवंगत नेता स्व प्रो अरुण कुमार सिंह जी की याद में एक शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ,सर्वप्रथम सभी कांग्रेसजनों ने स्व अरुण जी के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किए तत्पश्चात् मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किए ,पूर्व जिलाध्यक्ष सह अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य दिलीप कुमार ने बताया कि….
जिला कांग्रेस नालंदा के महासचिव प्रो अरुण कुमार सिंह जी का निधन बीते दिन पटना में इलाज के दौरान हो गया था वे कई महीनों से बीमार चल रहे थे उन्होंने बताया की अरुण बाबू छात्र जीवन से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहे थे वे युवा कांग्रेस के भी पदाधिकारी रहे थे जिला कांग्रेस में भी उनका काफी योगदान रहा है जिला के कार्यकारिणी से लेकर सचिव एवं महासचिव तक रहे वर्तमान में भी वे जिला कांग्रेस के महामंत्री थे उनके निधन से जिले के कांग्रेसियों में शोक की लहर दौड़ गई है…
उन्होंने आजीवन कांग्रेस पार्टी की सेवा की और अपने अंतिम क्षणों में भी उन्होंने कभी कांग्रेस का दामन नहीं छोड़ा उनके निधन से सारे कांग्रेसी मर्माहत हैं दिलीप कुमार ने बताया की आज उनके निवास स्थान तुंगी ग्राम जाकर भी पार्टी के कार्यकर्ता उनके परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दिए और कहा की इस दुख की घड़ी में हम सभी कांग्रेसी उनके परिवार के साथ खड़े हैं ,
उनके गांव जाकर मिलने एवं शोक सभा में उपस्थित होने वालों में राजगीर के पूर्व विधायक सह जिलाध्यक्ष रवि ज्योति कुमार उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रसाद सिंह सोसल मीडिया अध्यक्ष उदय कुशवाहा मुन्ना पांडे नंदू पासवान राजीव रंजन गुड्डु रणजीत पांडे जालंधर यादव संतोष कुमार सुजीत कुमार कारु ठाकुर के अलावे दर्जनों कांग्रेसी मौजूद थे ।