October 18, 2024

ख़बरें टी वी : अखिल भारतीय सैनिक स्कूल खेल-कूद प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल नालंदा बना चैम्पियन…जानिए

 

 

 

 

 

अखिल भारतीय सैनिक स्कूल खेल-कूद प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल नालंदा बना चैम्पियन ..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 12 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

ख़बरे टी वी : 9334598481 :  नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में आयोजित चार दिवसीय समूह स्तरीय अखिल भारतीय सैनिक स्कूल राष्ट्रिय खेल 2023-24 का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ | श्री वैद्यनाथ यादव (आई० ए० एस०), प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बी० एस० आई० डी० सी०) इस अवसर पर मुख्य अतिथि रहे।

 

 

समापन समारोह विद्यालय परिसर स्थित नवनिर्मित शिवो मेवालाल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स (स्टेडियम) अपराह्न चार बजे मुख्य अतिथि के आगमन के साथ शुरू हुआ | सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टन (भा० नौ०से०) नवीन कृष्णा चन्द्र ने मुख्य अतिथि का परंपरागत तरीके से स्वागत किया | उक्त प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में देश के तीन राज्यों में स्थित चार सैनिक स्कूलों क्रमश: बिहार के नालंदा, गोपालगंज, झारखंड के तिलेया, प० बंगाल के सैनिक स्कूल पुरुलिया सहित दो नए सैनिक स्कूल केशव सरस्वती विद्यामंदिर पटना एवं सुंदरी देवी सरस्वती विद्यामंदिर समस्तीपुर के कुल 244 छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विद्यालयों का प्रतिनिधित्व किया , जिसमे से 42 छात्राएँ पहली बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।

 

 

इस टूर्नामेंट में जहाँ एक और हाकी, वालीबल, बास्केटबाल के अतिरिक्त एथेलेटिक प्रतियोगिताओं में बालक एवं बालिका वर्ग के लिए 100 मी० , 200 मी० तथा 100 X 4 रिले रेस सहित लम्बी कूद का आयोजन किया गया वहीँ दूसरी और पाठ्य सहगामी क्रिया- कलाप के अंतर्गत प्रश्नमंच, वाद-विवाद (हिंदी / अंग्रेजी) एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयीं | ज्ञात हो कि अखिल भारतीय सैनिक स्कूल के राष्ट्रीय खेलों के लिए उक्त प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , इसमें से विजेता टीमें आगामी सितम्बर माह में सैनिक स्कूल कुंजपुरा (हरियाणा) में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में अपने ग्रुप का प्रतिनिधित्व करेंगी ।

 

 

इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन विगत 11 जुलाई को नालंदा जिले के जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर के कर-कमलों से हुआ था |
खेलकूद एवं पाठ्य-सहगामी गतिविधियों में प्रतिभागियों के समग्र प्रदर्शन के आधार पर सैनिक स्कूल नालंदा विजेता एवं सैनिक स्कूल तिलैया उपविजेता बना | सैनिक स्कूल गोपालगंज तथा सैनिक स्कूल पुरुलिया क्रमश: तीसरे तथा चौथे स्थान पर रहे | प्राचार्य सैनिक स्कूल नालंदा ने ने मुख्य अतिथि एवं गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि जीत एवं हार एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ।

 

 

मैदान पर कड़ी स्पर्धा के बावजूद सभी प्रतिभागियों ने अनुशासन और खेल भावना के उच्चतम स्टार का पालन किया है | नए खुले सैनिक स्कूलों के लड़कों और लड़कियों को उनके उत्साह और सक्रिय भागीदारी के लिए बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा सैनिक स्कूलों के सैन्य छात्रों के साथ बात-चीत कर उन्हें बहुत फायदा हुआ होगा |
इस अवसर [पर प्रतिभागी विद्यालयों के खिलाड़ियों ने शानदार मार्च-पास्ट प्रस्तुत किया | मुख्य अतिथि ने विजेताओं को बधाई दी और उन्हें पदक, प्रमाण-पात्र तथा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया | अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि कि खेलों से टीम भावना के विकास एवं साथी खिलाड़ियों के साथ अच्छा समन्वय का गुण विकसित होता है ।

 

विद्यार्थी के लिए खेल के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा की इससे शरीक स्वास्थ्य, सहनशक्ति और धैर्य के गुणों का विकास होता है | आगे उन्होंने कहा कि खेल-कूद जीवन के प्रत्येक चरण में महत्वपूर्ण है और वे सकरात्मक सोच की भावना पैदा करते हैं | उमुख्य अतिथि ने सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य एवं समस्त विद्यालय परिवार को सभी प्रतिभागी सैन्य सैन्य छात्र-छात्राओं को प्रतियोगिता के सफल समापन की बधाई दी तथा अंत में प्रतियोगिता के औपचारिक समापन की घोषणा की ।

 

 

इस अवसर पर सैनिक स्कूल नालंदा के सभी पदस्थापित अधिकारी,शिक्षक, छात्र-छात्राएँ प्रशासनिक कर्मी, प्रतिभागी सैनिक स्कूलों के कर्मचारी, खिलाड़ी , मीडियाकर्मी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

 

Other Important News