October 18, 2024

ख़बरें टी वी : डिजिटल परिवेश में बढ़ते अपराध के दर को देखते हुए बच्चियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया….जानिए

 

 

 

 

 

 

 

डिजिटल परिवेश में बढ़ते अपराध के दर को देखते हुए बच्चियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप सब की आवाज ” … पिछले 12 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : स्थानीय शिक्षण संस्थान संत जेवियर गर्ल्स स्कूल सकुनत रोड खंदक पर में बच्चियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर साइबर क्राइम के नालंदा डीएसपी ज्योति शंकर और इंस्पेक्टर अनिता गुप्ता ने बच्चियों को इस अपराध के विषय में बताया।

 

 

उन्होंने बताया कि आज बदलते जीवन शैली में हमें अपराध के बदलते स्वरूप को भी समझना होगा। आज की दुनिया में साइबर क्राइम इतना बढ़ गया है कि लोग इसके चंगुल में फंसते जा रहे हैं। ऐसे समय में हम सभी को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होना चाहिए ।

 

 

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार इसके लिए काफी सफल प्रयास कर रही है ।राज्य भर में साइबर थाने खुल गए हैं ।इसी कड़ी में नालंदा में भी ऐसे थाने खोले गए हैं । जहां आप अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

 

 

उन्होंने बच्चियों को अपना हेल्पलाइन नंबर बताया और जरूरत पड़ने पर इसके प्रयोग के तरीके भी बताए। आगंतुक विशेषज्ञों से छात्राओं ने कई प्रश्न भी किए। इस अवसर पर स्कूल की निर्देशिका खुशबू सिंह एवं सचिव पंकज कुमार ने आए अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और

 

 

मोमेंटो देकर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन स्कूल की प्राचार्या ममता पांडे ने किया। इस कार्यक्रम के सफल संपादन में वरीय शिक्षक प्रमोद कुमार की अहम भूमिका रही।

 

Other Important News