ख़बरें टी वी : बिहारशरीफ के पंडित गली में ओपन स्काइ प्राइमरी स्कूल तथा कांसेप्ट स्टडी सेंटर से लंगोटा बाबा मणिराम अखाड़ा पर चढ़ाया गया….जानिए पूरी ख़बर
ओपन स्काइ प्राइमरी स्कूल तथा कांसेप्ट स्टडी सेंटर से लंगोटा बाबा मणिराम अखाड़ा पर चढ़ाया गया….
ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481
ख़बरें टी वी : 9334598481 : बिहारशरीफ के पंडित गली में ओपन स्काइ प्राइमरी स्कूल तथा कांसेप्ट स्टडी सेंटर से लंगोटा बाबा मणिराम अखाड़ा पर चढ़ाया गया इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य श्याम कुमार ने बताया कि शुक्रबार के दिन यानी 6 जुलाई 1952 को बाबा मणिराम के लगोटा चढ़ाने का कार्यक्रम का उद्धघाटन कपिल देव बाबू जी ने किया था
इसलिए शुक्रबार के ही दिन ओपन स्काई प्राइमरी स्कूल के तरफ़ से मै, हमारे शिक्षक और बच्चों ने इस दिन को चुना तथा ओपेन स्काई प्राइमरी स्कूल के बच्चों ने यह भी बताया की बाबा मणिराम 1248 ईसवी में अयोध्या से चल कर यहां आए थे बाबा ने शहर के दक्षिण और पंचाने नदी के पितास्सा घाट को अपना पूजा स्थल बनाया था वर्तमान में यही स्थल अखाड़ा पर के नाम से प्रसिद्ध है कहा जाता है कपिल देव बाबू को 5 पुत्रियां थी बाबा की कृपा से उन्हें पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई थी स्कूल के प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि सन् 1300 ईसवी में बाबा जगत से विदा हो गए थे वे जीवित समाधि लिए थे कालांतर में उनके अनुयाई बाबा के समाधि स्थल पर मंदिर बना कर पूजा करने लगे बाबा की समाधि के बगल में उनके चार शिष्यों की भी समाधि हैं…
इनमें अयोध्या निवासी राजा प्रह्लाद सिंह एवं वीरभद्र सिंह तथा बिहार शरीफ निवासी कल्याण मोदी और वही खलीफा की समाधि है
इस मौके पर बच्चों ने खूब मजे किए झूले तथा चाट पकोड़े , गुपचुप, आइस्क्रीम का भी आनंद उठाया
श्याम सर के बच्चे ने बताया कि आज हम अपने मित्रों के साथ मनोरंजन का पूरा आनंद उठा रहे हैं इनका श्रेय सिर्फ श्यामसर को जाता है क्योंकि श्याम सर हम सबके मनोरंजन तथा बौद्धिक विकास के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम का अयोजन अक्सर करवाते रहते हैं तथा इस मौके पर ओपनस्काई प्राइमरी स्कूल के सारे बच्चे अपने स्कूल का अनुशासन दिखाते हुए….
मेले का भरपूर आनंद उठाया तथा श्याम कुमार ने लोगों से यह भी अपील किया है कि यह मेला हमारे प्राचीन काल से चला आ रहा है इसलिए इस मेले का शांति पूर्वक से आनंद उठाएं
इस मौके पर स्कूल के छात्र, छात्राएं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं
रूबी रंजन , मधु कुमारी, प्रिया वर्मा , ,जेडी यादव, एवं आनंद राज, संजना कुमारी अंकित कुमार, सचिन कुमार शामिल थे.