ख़बरें टी वी : मलमास मेला के व्यवस्थित आयोजन हेतु विभिन्न कार्यों के लिए विशेषज्ञ एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा कार्य…जानिए पूरी ख़बर
राजकीय मलमास मेला के व्यवस्थित आयोजन हेतु विभिन्न कार्यों के लिए विशेषज्ञ एजेंसी के माध्यम से कराया जाएगा कार्य..
*निविदा के माध्यम से किया जा रहा है विशेषज्ञ एजेंसी का चयन*
*नगर परिषद राजगीर द्वारा विभिन्न कार्यों में एक श्रेणी के कार्यों को कुल 8 अलग-अलग समूह में बांट कर 8 अलग-अलग निविदा निकाली गई*
ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481
ख़बरें टी वी : 9334598481 : राजकीय मलमास मेला के व्यवस्थित आयोजन के लिए विभिन्न तरह के कार्यों हेतु विशेषज्ञ एजेंसी की सेवा ली जाएगी।
विभिन्न विशेषज्ञ एजेंसी का चयन निविदा के माध्यम से किया जा रहा है।
समान प्रकृति के कार्यों को एक समूह में शामिल कर 8 समूह के लिए 8 अलग-अलग निविदा नगर परिषद राजगीर द्वारा निकाली गई है।
(1) साफ सफाई हेतु आवश्यक उपकरण एवं मानव संसाधन (2) टेंट पंडाल से संबंधित विभिन्न प्रकार के कार्य (3) अस्थाई शौचालय- इसकी साफ-सफाई एवं रखरखाव (4) मलमास मेला से संबंधित वेबसाइट एवं ऐप का निर्माण (5) सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन एवं संचालन (6) सस्ती रोटी, भोजन नाश्ता आदि (7) फ्लेक्स, बैनर, स्मारिका एवं अन्य प्रिंटिंग से संबंधित कार्य एवं (8) भाड़े पर ट्रैक्टर एवं अन्य प्रकार के वाहन की उपलब्धता।
सभी आठ श्रेणी के कार्यों एवं सामग्रियों की आपूर्ति हेतु नगर परिषद राजगीर द्वारा अलग-अलग निविदा निकाली गई है। सभी निविदा के लिए प्री-बिड मीटिंग भी इच्छुक निविदा दाताओं के साथ की गई है। शौचालय से संबंधित कार्यों के लिए 22 जून को प्री-बिड मीटिंग निर्धारित है।
विभिन्न श्रेणियों के कार्यों के लिए विशेषज्ञ इच्छुक एवं पात्र निविदादाता इसमें भाग ले सकते हैं।
निविदा के माध्यम से व्यवस्थित एवं पारदर्शी तरीके से विभिन्न प्रकार के कार्यों का निष्पादन कराया जाएगा।