November 24, 2024

ख़बरें टी वी : गायत्री परिवार हरनौत की ओर से हुआ भव्य कवि सम्मेलन, कवियों को सुनने के लिए जुटी अपार भीड़….. जानिए पूरी ख़बर

गायत्री परिवार हरनौत की ओर से हुआ भव्य कवि सम्मेलन

कवियों को सुनने के लिए जुटी अपार भीड़

कवियों ने एक से बढ़कर एक कविता का किया पाठ….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी – ” आप की आवाज ” … आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…9334598481

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : हरनौत । अखिल विश्व गायत्री परिवार, हरनौत की ओर से हास्य कवि सम्मेलन में बिहार भर के कई कविगण व कवयित्रियों जुटान हुआ ।यह कार्यक्रम गायत्री मंत्र ऊँ भू भूर्वः स्वः मंत्र से आरंभ हुआ ।कवि सम्मेलन का आरंभ श्री अजय कुमार सिंह ,अखिल विश्व गायत्री परिवार हरनौत के यज्ञ संयोजक ने सभी कवियों को अंग वस्त्र एवं पुस्तक तथा साथ में गायत्री माता का फोटो देकर सम्मानित किया गया । उसके बाद कवि सम्मेलन की शुरुआत हुई।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता उदय शंकर उर्फ कलम बेशर्मी ने की जबकि संचालन हास्य कवि आमिर हमजा ने की । कवियत्री अल्पना आनंद ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन की शुरुआत की। इसके बाद कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक रचनाएं पढ़ी गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रख्यात मगही कवि उदय शंकर उर्फ कलम बेशर्मी ग्रामीण संस्कृति को अपनी कविताओं के माध्यम से बखूबी रखा। और लोगों से अपनी सभ्यता संस्कृति बचाने की अपील की।
नालंदा के युवा कवि विकास राज ने देशभक्ति कविताएं प्रस्तुत की
“मेरा दिनों ईमान भारत है,
मेरी दुनियां जहान भारत है,
आपका दिल ही है मगर मेरा
जिस्म भारत है जान भारत है ।

ये फिज़ा रौशन रहे ये बागवान रौशन रहे,
ज़रा ज़रा साथियों का कारवां रोशन रहे,
हर घड़ी उल्लास से हर शक्श कहता हैं यहां
हम रहे या ना रहें हिंदुस्तान रौशन रहे ।”

इसके बाद वैशाली जिला से आये हुए हास्य व्यंग्य कवि नागेंद्र मणि ने हास्य व्यंग्य से लोगों को खूब गुदगुदाया।
“तन का मिलन नहीं,मन का मिलन करो
मन का मिलन हो तो वन में बहार है
तन की मोहब्बत में मन रोया फूट फूट
घर छूटा गांव छूटा, छूटा रिश्तेदार है
मन की मोहब्बत में मीरा रमी राधा रमी
जिनकी मोहब्बत को पूजता संसार है
मन की मोहब्बत में सुख शांति सुकून है
तन की मोहब्बत तो छल का बाजार है”
नागेन्द्र मणि जी के इन पंक्तियों पर लोगों ने जमकर ठहाके लगाए और तालियाँ बजाई।
पटना की प्रसिद्ध कवयित्री आदरणीया रश्मि गुप्ता जी ने
“मुझे भुला के कहां जिंदगी गुजारोगें
पड़ेगा वक्त तो तुम ही मुझे पुकारोगें
उदास होके वफाओं से मत करो इंकार
रहोगे साथ तो खुद को बहोत निखारोगें

सुनाकर लोगों को इस बात का एहसास दिलाया कि एक साथ रहने से जिंदगी खूबसूरत होती है।
जब ये पंक्तियां पढ़ी तो लोग खड़े होकर ताली बजाने लगे।
इसके बाद नालंदा जिला के श्री रंजीत दुधू जी ने जब मगही में हास्य व्यंग्य सुनाया-
“फैशन के हालत अखने ह़ोल हको खस्ता।
फटल जिँस मंहगा आउ दाढ़ा हके सस्ता
नयका पीढ़ी पूरा कर गेलो विकास
एको गो बाल बच्चा नय रह गेल अपनु माय बाप के पास।” तो लोग खड़े होकर ताली बजाने लगे एवं हँसते हँसते लोट पोट हो गए।संस्कृत कवि अविनाश पांडेय ने संस्कृत में गीत सुनाकर संस्कृत एवं भारतीय संस्कृति के महत्व को समझाया।और उन्होनें कहा कि संस्कृत रुपी पात्र का उपयोग करके हीं हम अपने बच्चों को संस्कारवान व चरित्रवान बना पाएगें।

 

 

 

 

सभी लोगों से निवेदन किया कि सभ्यता और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिये अपने बच्चों को संस्कृत अवश्य पढायें।
नालंदा के लाल व युवा कवि दीपक कुमार ने देशभक्ति कविताएं सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी। उन्होंने कविता के माध्यम से शांति और सद्भावना पर आधारित एकता और भाईचारे का पैगाम दिया।
मुजफ्फरपुर से आए हुए कुशल मंच संचालक एवं प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि अमीर हमज़ा ने सुनाया-
“प्यार के चक्कर में पैसा लूट जाएगा
जीवन के किसी मोड़ पर साथ छूट जाएगा
इज़हार-ए-मोहब्बत जबरदस्ती करोगे
मेरा यक़ीन मानो हाथ पैर टूट जाएगा”
तो वहाँ उपस्थित दर्शकगण अपनी हँसी को रोक नहीं पाए।
अल्पना आनंद ने बिहार के सम्मान में ये रचना पढ़ी-
भारत माता की हृदय भूमि,
गंगा मैया की अमिय धार।
नित नए दीप झूमे तुझमें;
है नमस्कार; तुझको बिहार।

चाणक्य की वाणी बोले तू,
तू चन्द्रगुप्त सा विजयी बने।
तू हो अशोक सा शांतिदूत,
गुरु गोविंद सिंह सा जयी बने।
है नमस्कार; तुझको बिहार।
सुनकर लोग वाह वाह करने लगे।

वही कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे उदय शंकर शर्मा उर्फ कलम बेशर्मी ने भारतीय संस्कृति एवं गांव पर आधारित कविता को प्रमुख स्थान देते हुए अपनी प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी।

कार्यक्रम का समापन जना गण मना के साथ हुआ ।
108 कुंडीय गायत्री यज्ञ हरनौत के सभी कार्यकर्ताओं का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा। गायत्री परिवार के समर्पित कार्यकर्ता अजय कुमार सिंह व जिला प्रतिनिधि हरिहर प्रसाद
सहित समस्त यज्ञ कमेटी के सदस्य सहित पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था देखरेख करने वाले कार्यकर्ताओं की भूमिका अति सराहनीय रही ।

Other Important News